अगर रखेंगे अपनी नेमप्लेट को साफ़ एवं चमकदार तो दूर होगा गृह कलेश

By: Kratika Tue, 26 Sept 2017 4:46:39

अगर रखेंगे अपनी नेमप्लेट को साफ़ एवं चमकदार तो दूर होगा गृह कलेश

अक्सर घर में सब कुछ ठीक होने के बावजूद कुछ ठीक नहीं होता। मन और घर में नकारात्मक ऊर्जा रहती है। इसके पीछे का कारण कई बार घर के मुख्य दरवाजे से जुड़े वास्तु दोष भी हो सकता हैं। इसलिए वास्तु की मान्यता के अनुसार यह जरूरी है कि आपके घर का प्रवेश द्वारा वास्तु के अनुरूप हो ताकी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश ही न कर सके। वास्तु से जुड़ी कुछ बहुत ही साधारण सी बातों को अपना कर हम अपने जीवन में सुख और शांति का आव्हान कर सकते हैं। ये चीजें दिखने में भले ही बेहद साधारण हों परन्तु इनका वास्तु में बहुत अधिक महत्व माना गया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये बातें।

general astrology  tips,astro tips

# घर का प्रवेश द्वार सदैव साफ रखना चाहिए। प्रवेश द्वार पर हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। ऐसा करने पर घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा आती है।

# अक्सर हम सभी घर के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं और उसे लगा कर भूल जाते हैं। ऐसी गलती न करें। वास्तु के अनुसार नेमप्लेट जितनी साफ और चमकदार होगी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से उतनी ही दूर रहेगी।

# प्रवेश द्वार पर गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर या स्टीकर आदि लगाए जा सकते हैं। यदि आप चाहे तो दरवाजे पर ऊँ भी लिख सकते हैं। घर के प्रवेश द्वार पर ये शुभ चिह्न बनाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।

# अगर आपके घर के बाहर भी शू रैग, साइकिल, स्कूटर, कार वगैरह रखे या पार्क होते हैं, तो कोशिश करें कि ये मेन डोर से हट कर हों।

# यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए। इससे सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

# कई बार हम सजावाट के लिए घर के बाहर या मुख्य द्वार पर किसी तरह की बेल-पौधे लगा लेते हैं, जोकि वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है।
# वास्तु के हिसाब से घर का मेन डोर खोलते ही सामने सीढ़ी नहीं होनी चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि मेन डोर हमेशा अंदर की तरफ खुलने वाला होना चाहिए।

# प्रवेश द्वार के सामने फूलों की सुंदर तस्वीर लगाएं। द्वार के सामने लगाने के लिए सूरजमुखी के फूलों की तस्वीर पवित्र और शुभ मानी गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com