मिथुन राशिफल 19 मार्च: आज काम-काज की अधिकता से आप परेशान रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Mar 2020 07:41:30
आज काम-काज की अधिकता से आप परेशान रहेंगे। किए हुए काम में गलती निकालेंगे। तरह-तरह के आरोप भी लगेंगे। आर्थिक लाभ की दृष्टि से दिन ठीक है। रुपये-पैसे की सुविधा रहेगी। यात्रा नहीं करें, वैसे भी स्वास्थ्य में नरमी बनी रहेगी। जिन्हें शुगर या गैस्ट्रिक की समस्या हो सकती है। तनाव के माहौल में काम ना करें। सर्दी-जुकाम के असर से भी बचकर रहें। पिता से लाभ होगा, पिता आज अनुकूल रहेंगे। पिता को अपने काम-काज में लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में नए लोग मिलेंगे जिनसे आगे चलकर लाभ होगा। मित्रता के लिए अच्छा समय है।
महाभारत में बना 8 और 18 अंक का रहस्य, जानें इसके बारे में
कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
फूलों से आएगी घर में खुशहाली, जानें इसके वास्तु नियम
जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान