मिथुन राशिफल 11 मार्च: आज प्रात: से ही मन में बहुत शांति रहेगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Mar 2020 06:41:38
आज प्रात: से ही मन में बहुत शांति रहेगी। किसी शुभ समाचार की प्रतीक्षा में समय बितायेंगे। घर-परिवार में माहौल अच्छा रहेगा और मिल बैठ कर एक-दो निर्णय करने का अवसर मिलेगा। राहु बहुत शक्तिशाली बने हुए हैं और आपके व्यावसायिक विरोधियों को दण्ड देना चाहते हैं। आपका किया गया साधारण सा काम भी शत्रुओं पर भारी पड़ेगा। संतान के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है, उनका कार्य कौशल और उनका कार्य सम्पादन उच्च कोटि का रहेगा। किसी एक मामले में साहसी निर्णय लेने की आवश्यकता है, देर शाम आप ऐसा कर भी पायेंगे। भाई या बहिन के साथ कोई सकारात्मक वार्ता होगी, जिसका घर-परिवार पर असर आने वाला हंै। बहुत जरूरी हो, तभी कोई यात्रा करें।
आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकती हैं कुर्सी, जानें कैसे
पूजा के बाद जरूर करें यह एक काम, आपको मिलेगा पूर्ण फल
वास्तु के ये आसान उपाय दिलाएंगे रात में चैन की नींद