आपकी किस्मत खोलेगा गंगाजल, आजमाए ये चमत्कारी टोटके

By: Ankur Mundra Sat, 16 Jan 2021 10:43:17

आपकी किस्मत खोलेगा गंगाजल, आजमाए ये चमत्कारी टोटके

हिंदू धर्म में गंगा का विशेष महत्व हैं जिसमें स्नान कर व्यक्ति पापों से मुक्त होकर पुण्य की प्राप्ति करता हैं। लोग अपने घरों में गंगाजल रखते हैं और उसका इस्तेमाल पूजन में जरूर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगाजल ज्योतिष में विशेष महत्व रखता हैं और इससे जुड़े कुछ चमत्कारी टोटके अपनाकर जीवन से जुड़ी कई समस्याओं से निवारण पाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए गंगाजल से जुड़ी उन्हीं उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं।

ऐसे मिलेगी मोक्ष की प्राप्ति

भगवान शिव जी को गंगाजल अतिप्रित है। ऐसे में ज्योतिष व वास्तु के अनुसार, नियमित रूप से भोलेनाथ को गंगाजल चढ़ाना चाहिए। इससे जीवन की परेशानियां दूर होकर सुख मिलता है। साथ ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,gangajal remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गंगाजल के उपाय

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करें यह उपाय

वास्तु के अनुसार, घर पर गंगाजल रखने से कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ आय के नए स्त्रोत बनते हैं। इसके लिए गंगाजल को पीतल की बोतल में डाल उसे अपने कमरे के उत्तर-पूर्व कोण में रखें। माना जाता है कि इससे कर्ज से परेशानी दूर होकर जीवन में खुशहाली आती है।

सुख-समृद्धि के लिए

पुराणों के अनुसार, गंगा जल को घर पर हमेशा रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है। घर में खुशियों का आगमन होने के साथ अन्न व धन की बरकत बनी रहती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,gangajal remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गंगाजल के उपाय

नौकरी पाने के लिए

जो लोग अच्छी नौकरी की तलाश में वे गंगाजल से जुड़ा यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर शिव जी को चढ़ाएं। बाद में उसमें बिल्वपत्र और कमल पुष्‍प डालकर महादेव को अर्पित करें। इससे कारोबार व नौकरी से जुड़ी परेशानी दूर होकर घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा।

बीमारियां होगी दूर

जिन घरों में लोग अक्सर बीमार रहते हैं उन्हें रोजाना गंगा जल का सेवन करना चाहिए। मान्यता है कि इससे इससे सेहत में सुधार होने के साथ बीमारियां दूर रहती है।

ये भी पढ़े :

# आपको कर्जदार बनाता हैं घर का वास्तु दोष, जानें और करें इन्हें दूर

# क्या आप भी लेने जा रहे हैं कुंभ स्नान का सौभाग्‍य, ना करें इन नियमों की अनदेखी, मिलेगा पाप

# भगवान शिव की कृपा दिलाएंगे सोमवार को किए गए ये उपाय, होगी धनवर्षा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com