तलवे की रेखाओं से जाने आपका भविष्य
By: Ankur Fri, 06 Oct 2017 2:27:02
भविष्य एक ऐसा विषय है जिसमें हमेशा से ही सभी की दिलचस्पी रहती है। सभी जानना चाहते हैं कि उनका आने वाला कल कैसा होगा। इस प्रश्न के उत्तर खोजने के लिए कई प्रकार के प्रयत्न किए जाते हैं, कोई किसी पंडित से पूछता है तो कोई किसी ज्योतिषी के पास जाता है, कुछ लोग हस्तरेखा पर विश्वास करते हैं। सभी अलग-अलग तरीकों से भविष्य जानने का प्रयास करते हैं। आपको किसी के पास जानें कि जरूरत नहीं हैं। आप खुद या किसी दूसरे के हाथ और माथे की रेखा को नहीं बल्कि पैर के तलवे देखकर उसके स्वभाव, चरित्र, भूत, भविष्य व वर्तमान के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। जानिए आपके तलवे की रेखाएं क्या कहती हैं।
# जिस प्रकार हाथ में भाग्य रेखा होती है ठीक उसी प्रकार पैर में यह खड़ी रेखा पाई जाती है। यह रेखा जितनी गहरी, लंबी, स्पष्ट एवं निर्दोष होती है, जातक उतना ही अधिक सुख-संपत्तियुक्त जीवन-यापन करता है। इसे पद्म रेखा भी कहते हैं। अगर यह रेखा एड़ी के निचले भाग से प्रांरभ होकर अंगुष्ठ तक जाए तो जातक देश-विदेश में प्रसिद्ध सम्राट (राजा) होता है।
# जिन लोगो के पैरों के अंगूठे के नीचे कोई खड़ी रेखा हो कहा जाता है की ऐसे लोग बहुत ही धनवान, बुद्धिमान तथा लंबी उम्र वाले होते हैं।
# पैरों के मध्य से निकलकर तीन रेखाएं साथ चलकर आगे बढ़े और उसमें से एक रेखा अंगुलियों तक पहुंच जाए तो ऐसा जातक परम ऐश्वर्यशाली एवं प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है।
# जिन लोगो के पैरों के मध्य अंगुलियों तक खड़ी रेखा हो और इसके साथ एक और रेखा हो तो ऐसे जातक कोई राज्याधिकारी, उच्च पदाधिकारी हो सकते हैं तथा इन्हें हर प्रकार का सुख प्राप्त होता है साथ ही ये लोग सुखी जीवन व्यतीत करते हैं।
# यदि एक खड़ी रेखा लगभग तीन इंच की एड़ी के मध्य स्थित हो तो ऐसा जातक मदिरापान करने वाला तथा अपने स्वजन बंधु-बांधव, पुत्र आदि से विरोध रखता है। उसे अपनी मदिरापान मंडली के मित्र ही अच्छे लगते हैं।
# जिन लोगो के पैरो के मध्यभाग से निकलकर एक खड़ी रेखा अंगुलियों तक जाए ऐसे लोग बहुत ही किस्मत वाले होते हैं। दूसरी तरफ यदि यही रेखा नामिका उंगली पर जाए तो माना जाता है की ऐसे लोग थोड़ा आलसी किस्म के होते हैं।
# यदि एड़ी के मध्य चार इंच की कोई रेखा हो तो ऐसे स्त्री या पुरुष चोर प्रवृत्ति के होते हैं।