गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने के उपाय

By: Kratika Mon, 11 Dec 2017 2:49:49

गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने के उपाय

वर्तमान में विशेष तौर युवावर्ग में संयम एवं धैर्य की अत्यनत कमी दिखाई दे रही है। विषम एवं विशेष स्थितियों में जब उन्हेे अत्याधिक साहस का उपयोग करना चाहिये, उसी समय वे अपना साहस गंवा देते हैं। जब व्यक्ति को परिवार में किसी ऎसी स्थिति का सामना करना पडता है, जिसे वह स्वीकार करने को तत्पर नहीं है, तब वह घर से भाग जाना ही उचित समझता है। हमारे धर्म शास्त्रों में घर से गुमशुदा व्यक्ति या जो घर छोड़ कर चला गया हो, ऐसे व्यक्ति को वापिस बुलाने के लिए बहुत से मंत्रों और उपायों का प्रावधान मिलता है। उन्ही में से कुछ उपाय जिसे अपनाकर आप अपने प्रियजन को वापिस बुला सकते हैं अन्यथा आपको उनकी कोई न कोई सूचना अवश्य प्राप्त होगी। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology,astrology tips,finding lost person

* गुमशुदा व्यक्ति का अंग लगा हुआ कोई भी वस्त्र लेकर सिलबट्टे के नीचे रख कर उस पर देसी घी का दीया जलाएं। उसके समीप बैठकर हल्के-हल्के से सिल पर छड़ी से वार करें। घर से गायब व्यक्ति जैसी भी हालत में होगा आपको तीन दिन के भीतर उसका समाचार मिलेगा।

* कपूर की टिकिया जला कर उस पर मिट्टी का दीपक उल्टा रखकर काजल बना लें। इस काजल से गये हुए व्यक्ति के वस्त्र पर दाहिने हाथ की सबसे बडी अंगुली से यह यंत्र बनायें। यंत्र बनाने के पश्चात् इस वस्त्र को हाथ में लेकर यह भावना करते हुए उसका नाम उच्चारण करें कि वह शीघ्र वापस लौट आये अथवा सूचना दें। ऎसा करने के बाद इस वस्त्र को पूजा स्थल के नीचे भारी वस्तु से दबा कर रख दें। गया हुआ व्यक्ति शीघ्र अपने बाने में सूचना देगा या वापस लौट आयेगा।

* एक साफ भोजपत्र पर पंचदशी यंत्र लिखें और उसके नीचे गए हुए व्यक्ति और उसकी माता का नाम लिखे। यंत्र अष्टगंध या केसर से लिखें। उसका धूप, दीप आदि से पंचोपचार पूजन करें। फिर उसे निम्न मंत्र से अभिमंत्रित करें। आप को 108 बार यह मंत्र उस यंत्र के समक्ष पढ़ना है। इस प्रकार यंत्र अभिमंत्रित हो जाएगा। फिर उसे घर से भागे हुए व्यक्ति के वस्त्र के साथ कुछ वजन देकर सुरक्षित रख दें। ध्यान रहे कि यंत्र और वस्त्र हिलने न पायें। इसे शुद्ध स्थान पर रखें और 21 दिन तक इस यंत्र को दबाव के नीचे रखना है। प्रति दिन धूप, दीप करके 21 बार इस मंत्र का जप करते रहें। इससे घर से भागा व्यक्ति वापिस आ जाएगा।

* गुमशुदा व्यक्ति को वापिस बुलाने वाले यन्त्र को रास्ते में मिटटी से बनाना है जिस रास्ते से वो व्यक्ति गया है उसी रास्ते की मिटटी लेकर बनाना है। फिर उसपर 11 कोड़े मारो ऐसा प्रतिदिन करो कुछ ही दिनों में वो व्यक्ति घर वापिस लोट आएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com