फेंगशुई के हिसाब से अपने ऑफिस या दूकान पर रखने ये चीजें, कारोबार में होगी बरकत
By: Ankur Thu, 18 Jan 2018 3:29:19
फेंगशुई अर्थात चीनी वास्तु जो कि हम्मरे जीवन में सुख-सम्रिस्शी लाने में कारगर हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं कुछ ऐसी चीजें जो फेंगशुई के अनुसार अपने ऑफिस या दूकान पर रखने से व्यापर में वृद्धि होती हैं और नुकसान से बचाती हैं। ये चीजें व्यापर में उपस्थित नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता का संचार करती हैं। तो आइये जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में जो फेंगशुई के हिसाब से अपने ऑफिस या दूकान पर रखनी चाहिए।
* भाग्यशाली तीन टांगों वाला मेंढक : तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने ऑफिस के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए।
* बांस का पौधा : फेंगशुई के अनुसार बांस का पौधा रखना सौभाग्यशाली होता है। कहते हैं इससे किस्मत और धन दोनों आपकी ओर खिंचे चले आते हैं। यदि ऑफिस में आप इसे अपनी टेबल पर रखें तो आपका मानसिक तनाव भी कम होता है। इससे आपकी क्रिएटिविटी तो बढ़ती ही है और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है।
* घोड़ा : ऑफिस में घोड़ा रख सकते हैं। दरअसल घोड़ा एनर्जी, सफलता, फेम, फ्रीडम, स्पीड का प्रतीक होता है जो आपके करियर के लिए बहुत जरूरी है।
* वाटर फाउंटेन : ऑफिस या घर में में वाटर फाउंटेन रखकर आप भी आप करियर में सफलता पा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसे नोर्थ, ईस्ट और साउथईस्ट दिशा में ही रखें।
* लाफिंग बुद्धा : अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लॉफिंग बुद्धा निश्चित ही आपकी मदद करेगा। अपने ऑफिस में मुख्य द्वार से तिरछी दिशा में एक लाफिंग बुद्धा बैठा दें। ऐसा करने पर ऑफिस में सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। ध्यान रखें लॉफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न रखें। बुद्धा समृद्धि के देवता हैं। इनकी मुस्कान में ही समृद्धि है।
* एरीका पाम ट्री : यह पौधा दिखने में नारियल के पेड़ की तरह ही दिखता है। ऑफिस में इसे रखना शुभ माना जाता है। इसे ऑफिस में रखें तो आपके आसपास शुद्ध हवा का संचार तो होता ही है साथ ही सकारात्मक शक्ति का भी संचार होता है।
* मोथ आर्किड : वास्तु में इस पौधे का ऑफिस में रखना अति उत्तम कहा गया है। आप जब भी ऑफिस में अपने काम से थकान महसूस करेंगे और इन फूलों पर आपकी नजर जाएगी तो इन्हें देख एक अलग सी शक्ति का एहसास होता है। इससे काम करने में आपको सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है और अपने लक्ष्य से भटकते नहीं हैं।
* कछुआ : फेंगशुई में कछुए को शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से कामयाबी के साथ धन-दौलत और खुशहाली भी आती है। कछुए को ऑफिस या मकान की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ध्यान रखें कछुए को जब भी रखें तो उसका चेहरा अंदर की ओर होना चाहिए तभी दिशा शुभ होगी। इसे कभी जोड़े में न रखें।