पति-पत्नी के बीच प्रेम और सुख बढ़ाने वाली कुछ असरदार फेंगशुई टिप्स
By: Kratika Mon, 11 Dec 2017 3:33:04
एक सफल वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा और मजबूत आधार है प्यार। लेकिन कई बार दंपतियों के जिंदगी से ये प्यार कहीं खो जाता है। इस प्यार को वापस पाने के लिए आपसी समझ के साथ ही अगर कुछ फेगशुई टिप्स अपनाएं जाएं जो जरुर फायदा होगा। भारत में घर बनाने के लिए वास्तु को ध्यान को ध्यान में रखा जाता है इसी तरह वैवाहिक जीवन को सफल और सुखी बनाने के लिए वास्तु को अपनाते है। जीवन को सफल और उस में मधुरता लाने के लिए फेंगशुई टिप्स काफी हद तक उपयोगी सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन की ऐसी कई समस्याओं से निपटने के लिए फेंगशुई (चीन का वास्तु) में कई उपाय बताए गए हैं। तो आइये जानते है पति-पत्नी के बीच परस्पर प्रेम और सुख बढ़ाने वाले फेंगशुई के उपाय।
* घर को रखें व्यवस्थित : कहते हैं अव्यवस्थित कमरा या घर, अव्यवस्थित दिमाग का प्रतीक है। अपनी नई-नई शादीशुदा जिंदगी में कोई भी इंसान अव्यवस्था, गड़बड़ी या उथल-पुथल नहीं चाहता। लिहाजा ये जरुरी है कि अपने कमरे के साथ ही घर को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। गैर-जरुरी चीजों को हटा देने से घर से नेगेटिव प्रभाव हट जाता है और पॉजिटिव एनर्जी आती है।
* शयनकक्ष में ये चीजें नहीं रखना चाहिए : बेडरूम में वैसे तो कोई यंत्र टीवी, रेफ्रिजरेटर या कंप्यूटर आदि नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इनसे निकलने वाली हानिकारक तरंगे शरीर पर दुष्प्रभाव डालती हैं। यदि टीवी और ये चीजें शयनकक्ष में रखना ही पड़े तो इन्हें किसी कैबिनेट के अंदर या ढंककर रखना चाहिए। जब टीवी न चल रहा हो तो कैबिनेट का शटर बंद कर देना चाहिए।
* कैसे रखें बेड : फेंगशुई के मुताबिक बेड, वो सबसे जरुरी चीज है जो दो लोगों को इंटीमेट लेवल पर जोड़ता है। लिहाजा बेड की स्थिति काफी अहम है। बेड को कमरे के किसी एक कोने में नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस छत की बीम या सीलिंग फैन के बिल्कुल नीचे भी नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा बेड के नीचे किसी भी तरह का कोई सामान नहीं रखना चाहिए।
* दीवारों पर करें ऐसे रंग : रंगों का भी रिश्तों पर खासा असर होता है। शयनकक्ष की दीवारों के लिए हल्का गुलाबी, हल्का नीला, ब्राउनिश ग्रे या ग्रेइश येलो रंग का ही प्रयोग करें। ये रंग शांति और प्यार को बढ़ाने वाले हैं।
* बेडरूम : फेंगशुई एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये जरुरी है कि बेडरूम का दरवाजा बंद रखें खासकर तब जब आप कमरे में सो रहे हों। कई लोगों को लगता है कि खुला दरवाजा अच्छे प्रभाव की निशानी है। लेकिन हकीकत यह है कि किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव को रोकने के लिए बेडरूम का दरवाजा बंद रखना चाहिए।
* घर के दक्षिण-पश्चिम भाग में रखें ये चीजें : फेंगशुई के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम भाग को आपसी रिश्तों के लिए एक्टिव माना जाता है। इसलिए इस भाग में सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय और नकारात्मक ऊर्जा को निष्क्रिय करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, वह बहुत फलदाई साबित होता है। अत: इस भाग में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाली चीजें रखें।