इन उपहारों के मिलने से घर में आती है खुशहाली, जाने कैसे
By: Kratika Mon, 18 Sept 2017 12:14:33
फेंगशुई (चीन का वास्तु) के अनुसार धन और सुख-शांति बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इन्हें अपनाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, साथ ही स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है. फेंग शुई में कुछ चीजों को बहुत ही शुभ माना जाता है. फेंग शुई की मानें तो इन चीजों को गिफ्ट में पाने वाले के जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं. इसके अलावा कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें गिफ्ट में मिलने के बाद घर में रखने से पैसों में वृद्धि होती है. फेंग शुई में इन चीजों को लक्की माना जाता है, आइए जानते हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में.
# फेंगशुई में कछुए को बहुत शुभ माना जाता है. कछुए में नेगेटिव एनर्जी को खत्म करके पॉजिटीव एनर्जी बढ़ाने की अद्भुत ताकत मानी जाती है. कछुआ घर में होने से मन के लिए शांति और जीवन के लिए धन ले कर आता है. कछुए के घर में होने से कई प्रकार के लाभ होते हैं.
# तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसे अपने घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए. मेंढक को रसोई या शौचघर के भीतर ना रखें. ऐसा करना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है.
# फेंग शुई क्रिस्टल को धन में वृद्धि के लिए घर में रखा जाता है. इसकी आठ साइड्स होती है और कहा जाता है कि इससे आठ तरह के आर्शीवाद भी मिलते हैं. पैसों के मामले में कहा जाता है कि इन्हें घर में रखने से पैसा के मामले में हर तरह से लाभ होता है.
# अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लॉफिंग बुद्धा निश्चित ही आपकी मदद करेगा. अपने लिविंग रूम में मुख्य द्वार से तिरछी दिशा में एक लाफिंग बुद्धा बैठा दें. ऐसा करने पर घर में सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. ध्यान रखें लॉफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न रखें. बुद्धा समृद्धि के देवता हैं. इनकी मुस्कान में ही समृद्धि है.
# ड्रीम कैचर को बुरे सपने न आने के लिए घर में रखा जाता है ड्रीम कैचर अलग-अलग साइज में होते हैं और घर में सजाने में बहुत काम आते हैं. गिफ्ट में देने से पाने वाले को बुरे सपने नहीं आते.