दक्षिण दिशा की ओर सिर रखकर सोना रहता है फायदेमंद, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

By: Ankur Tue, 12 Feb 2019 1:40:54

दक्षिण दिशा की ओर सिर रखकर सोना रहता है फायदेमंद, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

हर व्यक्ति अपने पूरी दिन की कड़ी मेहनत के बाद रात को सोने के लिए कुछ घंटों का समय निकालता है जो उसको सुकून देते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष में सोने से जुड़ी दिशा का भी बड़ा महत्व बताया गया है। जी हाँ, सोते समय आप अपना सिर और पांव किस तरफ रखते है इसका बड़ा महत्व होता है और यह हमारी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है इससे जुड़ी पूरी जानकारी कि सोते समय किस दिशा का चयन करना उचित होगा।

* पूर्व में सिर

पूर्व दिशा में सिर करके सोना स्मृति, एकाग्रता, अच्छे स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के प्रति झुकाव बढ़ाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार छात्रों को स्मृति में वृद्धि, मस्तिष्क की अवधारण शक्ति और एकाग्रता बढ़ाने के लिए पूर्व दिशा में अपना सिर करके सोना चाहिए।

sleeping in south direction,astrology tips,jyotish,simple astro tiops ,ज्योतिष उपाय,दक्षिण दिशा,ज्योतिष उपाय हिंदी में

* दक्षिण की ओर पैर

दक्षिण की ओर पैर करके सोने पर चुम्बकीय धारा पैरों से प्रवेश करेगी है और सिर तक पहुंचेगी। इस चुंबकीय ऊर्जा से मानसिक तनाव बढ़ता है और सवेरे जगने पर मन भारी-भारी रहता है।

* दक्षिण दिशा की ओर सिर रखने के फायदे

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना बेहतर माना गया है। ऐसी स्थिति में स्वाभाविक तौर पर पैर उत्तर दिशा में रहेगा। शास्त्रों के साथ-साथ प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, सेहत के लिहाज से इस तरह सोने का निर्देश दिया गया है। यह मान्यता भी वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है।

sleeping in south direction,astrology tips,jyotish,simple astro tiops ,ज्योतिष उपाय,दक्षिण दिशा,ज्योतिष उपाय हिंदी में

* सिर उत्तर तथा पांव दक्षिण

ज़मीन पर रखने पर हमेशा उसका सिर उत्तर तथा पांव दक्षिण की ओर रखे जाते हैं। क्योंकि मरने के बाद उसकी रुह को यमलोक की ओर रवाना होना होता है। इसके अलावा व्यक्ति के मरने के बाद उसकी फोटो को भी घर की उस दीवार पर लटकाया जाता है जो दक्षिण दिशा में बनी हो।

* दक्षिण-पश्चिम में सिर


दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र वास्तु विज्ञान में सबसे शक्तिशाली चतुर्भुज है क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है जहां सकारात्मक ऊर्जा संग्रहित है। इस दिशा में सोना भी अच्छा माना जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com