ऐसे सपने जो देते है जीवन में आने वाले संकटों का संकेत

By: Ankur Tue, 29 May 2018 4:21:41

ऐसे सपने जो देते है जीवन में आने वाले संकटों का संकेत

स्वप्न शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिसके अनुसार हमारे द्वारा देखे गए सपनों से हमारे आने वाले समय का अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाला समय अच्छा होगा या बुरा। इन सपनों को देखते समय व्यक्ति की चाहत होती है कि कोई भी ऐसा सपना ना हो जो डर पैदा करता हो। लेकिन सपनों पर तो किसी का जोर है नहीं। हम तो सिर्फ सपनों के बारे में जानकर और उनका अर्थ समझकर आने वाले समय के लिए सतर्क हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आती है परेशानियां। तो आइये जानते हैं इन सपनों के बारे में।

* कोई व्यक्ति स्वप्न में अपने घर पर सिंदूर, कुमकुम अथव गेरू आदि गिरता देखे तो उसके घर को आग से जलने का खतरा रहता है।

* अगर कोई व्यक्ति अपने स्वप्न में स्वयं अनाज में मिटटी मिलाता हैं या किसी दूसरे को मिलाते हुए देखता हैं तो आने वाला जीवन विपत्तियों से भरा हुआ होता है।

* जो व्यक्ति किसी कुम्हार या तेली के साथ अपने आप को स्वप्न में भागता हुआ देखता हैं उसे जीवन में अनेक कष्ट भोगने पडते हैं।

* यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कनेर, शीशम, खैर और बैर के पेड की परछाई का दर्शन करता हैं तो उसे जीवन में अपने कार्यों में सफलता मिलती है।

* यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कुडा-करकट अथवा कांटे दार पेढ पर सोये तो वह जीवन में अनेक विपत्तियां भोगता है।

* व्यक्ति स्वप्न में दर्जी, खत्री, लुहार, धीवर अथवा आदिवासी या जन्मजात अंगहीन व्यक्ति से अपने आपको छुते हुए देखता हैं वह जिदगी में अनेक कष्ट पाता है।

* अगर कोई स्वप्न में गुलाब का फुल खिलता हुआ देखता हैं या उन्हें खा लेता हैं तो रोग के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है।

indication of danger,dreams and indication of danger,astrology tips ,सपने,सपने देते है संकेत,अच्छे सपने,बुरे सपने

* कोई व्यक्ति सपने में भिन्न मौसम के बादलों की छाया और आंधी सहित वर्षा को देखता हैं उसको जीवन में अनेक कष्ट भुगतने पडते हैं।

* जो युवा व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को बच्चा या बुढा होते देखता हैं तो उसके जीवन में सुखों का नाश होकर विपत्तियों का आगमन हो जाता है।

* यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति धरती को आकस्मिक रूप से जलमग्न देखे तो उसे धन, मान-सम्मान और स्वास्थ्य की हानि होती है।

* कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि उसकी स्त्री का अपहरण हो रहा हैं तो परिवार की स्त्रीयों में झगडा होता हैं।

* स्वप्न में किसी व्यक्ति को चश्मा गिर जाये या नांक कान छंटे दिखाई दे तो उसके धन का नाष हो जाता है।
* यदि स्वप्न मे कोए, तौते, उल्लू, चिरोटी बोलते हुए दृष्टिगोचर हो तो धन की हानि की सूचना देते हैं।

* सपने में जो व्यक्ति जलमूर्गा, काला कोंआ, और कुरकुरी का दर्शन करता हैं उसके धन का नाश हो जाता है।

* यदि व्यक्ति स्वप्न में पके मांस को खाता हैं, बेचता हैं या खरीदता हैं उस व्यक्ति के धन का नाश हो जाता है।

* जो व्यक्ति जलाने की लकडी, धुआं, कोयला स्वप्न में देखता हैं उस व्यक्ति का धन नष्ट हो जाता है।

* व्यक्ति स्वप्न मे मदानी, छाज, सूप अथवा हल को देखता हैं उसका धन और धान्य का नाश हो जाता है।

* अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में हिरण, घोडा, गधा या हाथी के बच्चों को देखता हैं उसे वस्तुओं की हानि होती है।

* यदि कोई किसान स्वप्न में अपने खेत में पानी देखे तो उसकी फसल नष्ट हो जाती है।

* अगर कोई स्वप्न में चिता, गेण्डा और चित्तेदार हिरण देखे तो यह सौभाग्य नष्ट होने का सूचक है।

* जिस व्यक्ति के स्वप्न मे दोनो हाथ कट जाते हैं उसके मां-बाप की शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है।

* यदि व्यक्ति के जूते स्वप्न मे चोरी चले जायें या अपनी स्त्री का शव देखे तो उसे रोग हो जाता है और परेशानियां घेर लेती है।

* अगर स्वप्न में किसी व्यक्ति को कोई वैद्य, जुवारी, नाचने वाली या कोई पागल मनुष्य अपनी ओर खींचे तो उसे भी जीवन में अनेक कष्ट भोगने पडते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com