Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर

By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 08:08:38

Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर

हिन्दू धर्म को अपने त्यौंहारों के लिए जाना जाता हैं जिसमें हर दिन किसी व्रत०-त्यौहार को समर्पित होता है। आने वाले दिनों में रंगों का त्यौहार होली आने वाला है जो कि पूरे देशभर में बड़े धूमधाम और जोश के साथ मनाया जाता हैं। 9 मार्च, सोमवार को होलिका दहन और 10 मार्च, मंगलवार को होली का त्यौहार हैं। शास्त्रों में होलिका दहन के कुछ उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन की बाधाओं को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

लाफिंग बुद्धा लाता हैं जीवन में बरकत, जानें इसे रखने के नियम

जीवन की परेशानियां दूर करेगा नमक, इस तरह करें इस्तेमाल

astrology tips,astrology tips in hindi,holika dahan,holi special,holi 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, होलिका दहन, होली स्पेशल, होली 2020

- होलिकादहन तथा उसके दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है।

- होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।

- घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखने से कई बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं।

- जलती होली में तीन गोमती चक्र हाथ में लेकर अपने (अभीष्ट) कार्य को 21 बार मा‍नसिक रूप से कहकर गोमती चक्र अग्नि में डाल दें तथा प्रणाम कर वापस आएं।

- कार्य में बाधाएं आने पर आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। होली की अग्नि से जलाकर घर पर से ये पीड़ित व्यक्ति पर से उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com