गणपति जी को समर्पित है बुधवार का दिन, इन 5 उपायों से करें उन्हें प्रसन्न

By: Ankur Wed, 05 Feb 2020 07:23:06

गणपति जी को समर्पित है बुधवार का दिन, इन 5 उपायों से करें उन्हें प्रसन्न

आज बुधवार हैं जो कि हिन्दू धर्म में गणपति जी को समर्पित माना जाता हैं और आज के दिन गणपति जी का पूजन करते हुए उनकी सेवा की जाती हैं। गणपति जी का आशीर्वाद व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियों को दूर करता हैं और मनोकामनाओं की पूर्ती करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से गणपति जी को प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

- बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी

- बुधवार का दिन विशेष रूप से गणेशजी का होता है इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord ganesha,wednesday remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भगवान गणेश, बुधवार के उपाय

- इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।

- बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।

- अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com