जाने अनजाने सोते समय सिर के पास रखी ये चीजें पहुंचा सकती है नुकसान
By: Kratika Fri, 08 Dec 2017 3:59:50
हर व्यक्ति दिन भर के काम काज से थककर जब रात को अपने पलंग पर सोता है तो उसकी सारी थकान दूर हो जाती है। वहीं कुछ लोगों को अपने तकिए के पास बहुत सारी चीजें रखकर सोने की आदत होती हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार रात को सोते समय कुछ चीजों को खुद से दूर रखना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो ये बात कई तरह ही शारीरिक और मानसिक परेशानियों का कारण बन सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए कौन-सी हैं वे चीजें, जिनको सोते समय दूर रखने में ही भलाई होती है। जानिए, कौन सी चीजों को सोते समय खुद से दूर रखना चाहिए।
* वास्तु के अनुसार रात को कभी भी पर्स सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति हर समय धन से संबंधित चिंताओं से घिरा रहता है।
* किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गैजेट को सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे व्यक्ति को मानसिक तनाव होता है।
* रात को सोते समय कोई भी डरावनी तस्वीर या शोपीस अपने तकिए के पास रखकर न सोएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो व्यक्ति तनाव और नकारात्मक सोच से परेशान हो सकता है।
* कभी भी जूते, चप्पल तकिए, बेड के पास या उसके नीचे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सेहत और धन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही व्यक्ति को बुरे सपने भी आते हैं।
* सोने और चांदी से बने जेवरात सिरहाने रखकर न सोएं। इससे भाग्य कमजोर होता है।
* नेल कटर, ब्लेड और कैंची इत्यादि सिरहाने रखकर न सोएं इससे पुरूषार्थ में कमी आती है तथा पौरूष शक्ति का नाश होता है।
* लोहे के अतिरिक्त किसी अन्य धातु की चाबी रखने से चोरी की संभावना बढ़ जाती है।
* तकिए के नीचे कोई अखबार या मैगजीन जैसी कोई पढ़ने की चीज न रखें। इन चीजों को सोते समय तकिए के नीचे रखने से व्यक्ति का जीवन प्रभावित होता है।