अगर रखनी है ग्रह-नक्षत्रों की दशा अपने अनुकूल तो शुक्रवार को गलती से भी ना करें यह काम

By: Kratika Fri, 30 Mar 2018 2:04:39

अगर रखनी है ग्रह-नक्षत्रों की दशा अपने अनुकूल तो शुक्रवार को गलती से भी ना करें यह काम

वर्तमान समय किसी भी व्यक्ति के जीवन यापन के लिए बुरा दौर हैं। क्योंकि महंगाई के इस दौर में व्यक्ति को अपने परिवार के जीवन-यापन के लिए धन की आवश्यकता होती हैं। इसी के साथ व्यक्ति की सोच यह रहती है कि बुरे वक़्त के लिए वह कुछ पैसा जमा कर सकें। लेकिन ऐसा हो पाना थोडा मुश्किल का काम हो जाता हैं। क्योंकि व्यक्ति के रोजमर्रा का खर्च ही इतना हो जाता है कि उसके पास भविष्य के लिए कुछ नहीं बचता हैं। यह सभी चीजें व्यक्ति के ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का ही नतीजा होता हैं। इसलिए अपने ग्रह-नक्षत्रों की दशा सही रखने हेतु शुक्रवार के दिन जो काम हम बताने जा रहे हैं वह भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं क्या है वह काम जो शुक्रवार के दिन गलती से भी ना करें।

friday astrology,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स,ज्योतिष्य उपाय

* मुफ्त में ना लें कोई भी वस्तु :
अकसर घर में कोई वस्तु या खाद्य पदार्थ खत्म हो जाने पर हम पड़ोसी से उधार मांग लेते हैं। सोचते हैं बाजार से बाद में ले लेंगे अभी काम चला लेते हैं। लेकिन ऐसा काम भूलकर भी शुक्रवार को ना करें। किसी से कोई भी वस्तु मुफ्त में ना लें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। फ्री में ली हुई वस्तु आपके ऊपर कर्ज की तरह चढ़ जाती है जो पॉजिटिविटी की ओर नहीं ले जाता।

शुक्रवार के दिन किसी भी व्यक्ति उधार या मुफ्त में ली गई वस्तु व्यक्ति के ग्रह-नक्षत्रों पर बुरा प्रभाव डालती हैं और उसके जीवन में नकारात्मकता लेकर आती हैं। शुक्रवार के दिन यह काम करने से आय में कमी के साथ व्यर्थ के खर्चों को भी बढ़ावा मिलता हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com