Holi 2020 : इन 5 चमत्कारिक उपायों से करें अपनी सभी परेशानियों का नाश

By: Ankur Thu, 27 Feb 2020 11:39:44

Holi 2020 : इन 5 चमत्कारिक उपायों से करें अपनी सभी परेशानियों का नाश

होली का त्यौंहार एक ऐसा त्यौंहार हैं जो विभिन्न रंगों को जोड़ता हैं और एकता को दर्शाता हैं। सभी को इस त्यौंहार का लंबा इंतजार रहता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जहां यह त्यौंहार रंगों से खुशियां बिखेरता हैं उसी तरह आपकी सभी परेशानियों का भी नाश करता हैं। जी हां, ज्योतिष में होली पर किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जो आपकी सभी परेशानियों का नाश करते हैं और खुशियां लेकर आते हैं। तो आइये जानते हैं उन चमत्कारिक उपायों के बारे में।

विवाह में हो रही देरी की बाधा को दूर करेंगे ये 5 उपाय

करियर में कामयाबी दिलाएंगे ये उपाय, जानें और आजमाकर देखें

व्यापार में सफलता पाने का उपाय

एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिन्दूर का तिलक करें। अब मूंगे की माला से "ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:" मंत्र का जाप करें। 21 माला जाप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,holi 2020,holi special,holi remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, होली 2020, होली स्पेशल, होली के उपाय

शीघ्र विवाह के लिए उपाय

होली के दिन सुबह एक साबुत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।

धन की कमी से बचने के उपाय

होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें। अर्घ्य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,holi 2020,holi special,holi remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, होली 2020, होली स्पेशल, होली के उपाय

ग्रहों की शांति के लिए उपाय

होली की रात उत्तर दिशा में बाजोट (पटिया) पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें। उस पर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं "ह्मा मुरारी त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।" मंत्र का जाप करें। जाप स्फटिक की माला से करें। जाप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे।

रोग नाश के लिए उपाय

अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इसके लिए होली की रात आप "ॐ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा" मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com