विवाह में हो रही देरी की बाधा को दूर करेंगे ये 5 उपाय

By: Ankur Thu, 27 Feb 2020 07:35:30

विवाह में हो रही देरी की बाधा को दूर करेंगे ये 5 उपाय

शादी-समारोह का सीजन जारी हैं और इस समय में उन लोगों की परेशानी आसानी से समझी जा सकती हैं जिनके विवाह में देरी हो रही हैं और कई बाधाएं आ रही हैं। हांलाकि शास्त्रों के अनुसार वैवाहिक उम्र 25 वर्ष मानी गई हैं जो कि वर्तमान हालात के अनुसार निश्चित कर पाना मुश्किल हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से विवाह में हो रही देरी को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

Holi 2020 : क्यों किया जाता हैं होलिका दहन? जानें पौराणिक कथा

शरीर में मौजूद हर तिल का होता है विशेष अर्थ, जानें यहां

- यदि आप लड़की है और विवाह में विलंब हो रहा हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को प्रातः चांदी की एक ठोस गोली चांदी की ही चेन में पिरोकर उसे गंगा जल और कच्चे दूध से पवित्र करने के बाद धूप दीप दिखाएं और ‍‍फिर शिवलिंग का स्पर्श कराने के बाद गले में धारण कर लें। इसके बाद वहां गरीबों को कुछ मीठा अवश्य खिलाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,delay in marriage,marriage remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, शादी में देरी, शादी के उपाय

- लड़के के विवाह में विलंब हो रहा हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को सूर्यास्त से पूर्व मिट्टी के कुल्हड़ में मशरूम ऊपर तक भर कर ढक्कन लगा कर किसी भी धार्मिक स्थान, मंदिर या मस्जिद में दान कर आएं।

- लड़के के विवाह में विलंब हो रहा है तो शुक्रवार के दिन किसी सुनासान जगह पर दोपहर में एक नीला फूल गाड़ दें। गाड़ने के लकड़ी से गड्डा खोदें और उस लकड़ी को वहीं छोड़ आएं।

- विवाह में आ रही बाधा को दूर करना चाहते हैं तो 36 लौंग और 6 कर्पूर के टुकड़े लें, इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें।

- पुरुषों को विभिन्न रंगों से स्त्रियों की तस्वीरें और महिलाओं को लाल रंग से पुरुषों की तस्वीर सफेद कागज पर रोजाना तीन महीने तक एक एक बनानी चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com