धन प्राप्ति योग बनाते है नारियल द्वारा किए गए ये टोटके
By: Kratika Wed, 22 Nov 2017 12:48:52
हिन्दू धर्म में नारियल पूजा में बहुत महत्पूर्ण माना जाता है। फिर चाहे घर की पूजा, नए घर क प्रवेश, नई गाडी, नया बिजनेस शुरू करना हो या किसी भी शुभ करना हो नारियल फोडकर ही किया जाता है। भारतीय संस्कृति में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है। भेंट, उपहार, मंगल कलश आदि में इसका प्रयोग होता है। नारियल का प्रयोग अनेक टोटकों में किया जाता है विशेषकर धन-संपत्ति प्राप्ति के टोटको में। आइए जानें की कैसे आप नारियल का उपयोग करके आप अपना भाग्य संवार सकते हैं।
# मुकदमे में विजय : जिस घर में पूजित नारियल हो उस घर के सदस्यों पर तांत्रिक प्रभाव नहीं होते हैं। मुकदमे में विजय करनी हो रविवार को विरोधी का नाम लेकर नारियल की पूजा के पश्चात उस पर लाल कनेर का फूल रखें। न्यायालय जाते समय फूल अपने साथ ले जाएं स्थिति अनुकूल होगी।
# नजर उतरने में : सबसे पहले आप एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे हनुमानजी के पास रखकर प्रार्थना करें। इसके बाद उस नारियल को अपने उपर से 21 बार वार कर उसे किसी देव स्थान पर ले जाकर साबूत ही जला दें। कुछ देव स्थानों पर धूना जलता है और कुछ पर होम जलता रहता है तो वहां ले जाकर भी यह साबूत नारियल उस होम की आग में डाल सकते हैं। ऐसा आप कम से कम पांच मंगलवार को करें। यह सात्विक उपाय चमत्कारिक रूप से लाभ प्रदान करेगा।
# धन, वैभव व समृद्धि पाने के लिए : 11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र की 2 माला फेर कर किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियल को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। ऐसा करने से लक्ष्मी चिरकाल तक घर में निवास करती है।
# धन की समस्या में : हर शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर शुद्ध होने के बाद होने के बाद श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजन में एक नारियल रखें। पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें। रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में अर्पित कर दें। ऐसा कम से कम पांच शुक्रवार करें।
# धन प्राप्ति के लिए : एक नारियल लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ, सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में हानि रोकने में प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं, फिर देखिए कुछ ही दिनों में व्यापार में तेजी आने लगेगी। जिस घर में पूजित नारियल हो उसे घर में सदस्यों पर तांत्रिक प्रभाव नहीं होते हैं।