राशी के अनुसार जाने कौनसा व्यवसाय है आपके लिए शुभ

By: Ankur Tue, 21 Nov 2017 4:14:42

राशी के अनुसार जाने कौनसा व्यवसाय है आपके लिए शुभ

यदि आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या करने जा रहे हैं तो इसमें आपकी राशि काफी मददगार हो सकती है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बिजनेस /व्यापर या ट्रेंड की सफलता में राशि का अहम रोल होता है। यदि राशि को ध्यान में रखकर बिज़नेस शुरू किया जाए, तो उसमें सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। जन्म कुंडली में व्यवसाय एवं कर्म का मुख्य भाव दशम होता है। इस विद्या के अनुसार ग्रह, नक्षत्र इत्यादि से भावी जीवन के रुझान के बारे में सही निर्णय लिया जा सकता है। व्यक्ति की रुचि, बौद्धिक प्रतिभा व शक्ति का दिग्दर्शन उसकी जन्मकुंडली ही कर सकती है। हर राशि की अपनी एक अलग खासियत होती है जो व्यक्ति को बिजनेस की दुनिया में सफल बना सकती है। यहां प्रत्येक लग्न से संबंधित व्यवसाय दिए जा रहे हैं जिनमें जातक को पूर्ण सफलता मिलती है तथा धन एवं सम्पत्ति को प्राप्त करता है।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# मेष :

इस लग्न वाले जातक को इंजीनियरिंग, सेना, पुलिस, मिलिट्री, वकालत, चिकित्सक, ड्राइविंग, कम्प्यूटर जौहरी, अग्नि संबंधी व्यवसाय आदि में सफलता मिलती है।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# वृषभ :

इस राशि के लोग कला प्रेमी होते हैं, ये लोग एक्टर, सिंगर, ऑटो सेलर, इलेक्ट्रिक इक्पिमेंट सेलर, नाट्य कला, म्यूजिक के विशारद एवं कॉमर्स, ऑर्ट, पेंटिंग जिओलॉजी के विषय में सफलता प्राप्त करने वाले होते हैं।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# मिथुन :

इस लग्न के जातकों के लिए बैंकिंग, लिपिक लेखन, समाचार रिपोर्टर, संपादन, भाषा विशेषज्ञ, एजैंट, अनुवादक, लेखक, उन्नतिकारक सिद्ध होंगे।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# कर्क :

इन लोगों के लिए जलीय वस्तु, शक्कर, चावल, चांदी, टीचिंग, वस्त्र, स्त्रियों के वस्त्र, सौंदर्य सामग्री, रंग, उपकरण मरम्मत करना, कॉमर्स, आर्ट, जियोलॉजी, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर के विषयों को चयन करना उचित होता है।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# सिंह :

इस लग्न के जातकों के लिए राजनयिक, औषधि, स्टाक एक्सचेंज कपड़ा, रूई, कागज, स्टेशनरी, घास, फल, जमीन से प्राप्त पदार्थ, शासक, प्रशासक एवं अधिकारी जेवरात, सर्कस आदि व्यवसायों में लाभ होता है।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# कन्या :

इस राशि के लोग एजुकेशन, टीचिंग, लेखन, एक्टिंग, म्यूजिक के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। इनके लिए जिओलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अकाउंट के विषय अनुकूल हैं।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# तुला :

इस लग्न के जातकों को मनोचिकित्सक, अन्वेषक, जासूस, बही खाता रखने वाला, खजांची, बैंक क्लर्क, टाइपिस्ट, लेखा परीक्षक, सेल्स गर्ल पशुओं से उत्पन्न वस्तुएं जैसे दूध, घी, ऊन आदि का कारोबार लाभदायक रहता है।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# वृश्चिक :

इन लोगों के लिए सेना, शस्त्र संबंधी कार्य, पुलिस, ज्यूडिशियरी, क्रिमिनल लायर, सोशल सर्विस, राजनीति के क्षेत्र सफलता दिलाने वाले होते हैं। फिजिक्स, गणित, कानून, अकाउंट, राजनीतिशास्त्र, होटल मैनेजमेंट, ह्म्यूमन रिसोर्स के विषय इनके लिए लाभदायक होते हैं।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# धनु :

इस लग्न के जातक अध्यापक, प्राध्यापक, लेखक, संपादक, शिक्षा विभाग, कानून, वकालत, लेखन, कार्य, क्लर्क, उपदेशक, स्वतंत्रता सेनानी, दार्शनिक, धर्म सुधारक, प्रकाशन, दलाली, कमीशन, एजैंट, आयात-निर्यात, खाद्य पदार्थ, चमड़े का व्यापारी, बैंकर आदि बना करते हैं।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# मकर :

ये लोग मशीनरी, रिपेयरिंग, कम्प्यूटर, सिविल इंजीनियर, आर्किटेक्ट, वास्तु विज्ञानी, गुप्त विद्याओं के जानकार, वैज्ञानिक, अच्छे रिसर्चर होते हैं। इनके लिए गणित, फिजिक्स, केमिस्ट््री, संस्कृत, भाषा, अकाउंट, मैनेजमेंट संबंधी विषय हितकर होते हैं।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# कुंभ :

इस लग्न के जातक शोध कार्य, शिक्षण कार्य, ज्योतिष तांत्रिक, प्राकृतिक, उपचारक, दार्शनिक, एक्स-रे कर्मचारी, चिकित्सकीय, उपकरणों के विक्रेता, टैलीग्राफिस्ट, कम्प्यूटर, वायुयान, मैकेनिक, बीमा, ठेकेदारी, चौकीदार आदि कार्यों में प्रवीणता प्राप्त करते हैं।

zodiac sign,sun-sign,business according to zodia sign,astrology,astro tips

# मीन :

इन लोगों को अध्यात्म, मेटल विक्रेता, व्हीकल, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट के सेलर, गुप्तचर विभाग, फायर सर्विस, ज्यूडिशियरी में सफलता मिलती है। गणित, साइंस एवं कॉमर्स के सभी विषय तकनीकी विषय भी लाभकारी होते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com