राशि के अनुसार चुनिए 'इत्र' और बन जाइये 'COOL'

By: Kratika Tue, 28 Nov 2017 1:27:01

राशि के अनुसार चुनिए 'इत्र' और बन जाइये 'COOL'

यूं तो नारी के सोलह श्रृंगारों में इत्र को भी स्थान दिया गया है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार राशि और उसके स्वामी ग्रह के स्वभाव के अनुसार परफ्यूम या डिओड्रेंट का उपयोग करने से कई तरह की समस्या दूर हो सकती है। राशि के अनुसार इनके उपयोग से राशि स्वामी आप पर प्रसन्न रहते हैं। कुंडली चाहे कितनी खराब हो, इत्र से आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं। शादीशुदा हो या नहीं, लेकिन पार्टनर की खुशी तो हर रूप में जरूरी होती ही है। इसीलिए आज आपका पार्टनर आपके किस अंदाज़ से खुश हो जाए इसके लिए हम एक सुझाव लेकर आए हैं। ज्योतिष विद्या के भीतर राशि चिन्हों से किसी का व्यक्तित्व पहचानने के तरीके बेहद दिलचस्प हैं। चुनिए अपनी राशि के हिसाब से परफ्यूम, इत्र या डिओ और बनाइये अपनी लाइफ को कूल एंड ब्यूटिफूल।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* मेष :
इस राशि के लोगों को अपनी राशि के अनुसार मोगरे के सुगंध परफ्यूम लगाने चाहिए।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* वृषभ :
अपनी प्रकृति अनुसार इस राशि वालों को चमेली की सुगंध या परफ्यूम लगाना चाहिए

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* मिथुन :
अपने राशि स्वभाव के अनुसार आप लेवेंडर की सुगंध वाले परफ्यूम का उपयोग करें।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* कर्क :
इस राशि वालों को अपनी राशि के स्वामी की प्रसन्नता हेतु गुलाब की खुशबू वाले इत्र पयोग करने चाहिए

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* सिंह :
इस राशि के लोग अपनी राशि के अनुसार मीठी खुशबू यानी चॉकलेट फ्लेवर वाले परफ्यूम लगाएं।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* कन्या :
इस राशि वाले जातक बादाम की सुगंध/ खुशबू वाले परफ्यूम प्रयोग करें।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* तुला :
आपके राशि स्वामी शुक्र देव के अनुसार आप चॉकलेट और चमेली की सुगंध वाले परफ्यूम लगाएं।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* वृश्चिक :
आप सभी जातकों को रोजमेरी की सुगंध वाले खुशबू प्रयोग करने चाहिए।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* धनु :
आप अपनी राशि के अनुसार चंदन जैसी कुछ अच्छी सुगंध के परफ्यूम का उपयोग करें।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* मकर :
इस राशि के जातकों के स्वामी शनि के अनुसार एनर्जेटिक (उर्जा देने वाले ) सुगंध प्रयोग करें

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* कुंभ :
ताजगी भरी सुगंध आपकी राशि के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगी यानी आप एक्वा फ्लेवर वाले परफ्यूम का उपयोग करें।

Fragrance,zodiac sign,itra according to zodiac,astrology

* मीन :
इस राशि वाले जातकों को कस्तूरी जेसी खुशबू वाले इत्र प्रयोग करना अधिक उपयुक्त रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com