छठ पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली बातें, नहाय-खाय से होगी शुरुआत, शुभ मुहूर्त

By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Oct 2019 10:14:07

छठ पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली बातें, नहाय-खाय से होगी शुरुआत, शुभ मुहूर्त

छठ पर्व, छठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। मान्यता है की देव माता अदिति ने की थी छठ पूजा। एक कथा के अनुसार प्रथम देवासुर संग्राम में जब असुरों के हाथों देवता हार गये थे, तब देव माता अदिति ने तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति के लिए देवारण्य के देव सूर्य मंदिर में छठी मैया की आराधना की थी। तब प्रसन्न होकर छठी मैया ने उन्हें सर्वगुण संपन्न तेजस्वी पुत्र होने का वरदान दिया था। इसके बाद अदिति के पुत्र हुए त्रिदेव रूप आदित्य भगवान, जिन्होंने असुरों पर देवताओं को विजय दिलायी। कहते हैं कि उसी समय से देव सेना षष्ठी देवी के नाम पर इस धाम का नाम देव हो गया और छठ का चलन भी शुरू हो गया।

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से ही देवी छठ माता की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है और सप्तमी तिथि की सुबह तक चलती है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय होता है। इसमें व्रती का मन और तन दोनों ही शुद्ध और सात्विक होते हैं। इस दिन व्रती शुद्ध सात्विक भोजन करते हैं। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना का विधान होता है व्रती सारा दिन निराहार रहते हैं और शाम के समय गुड़ वाली खीर का विशेष प्रसाद बनाकर छठ माता और सूर्य देव की पूजा करके खाते हैं। षष्टि तिथि के पूरे दिन निर्जल रहकर शाम के समय अस्त होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं और अपने मन की कामना सूर्यदेव को कहते हैं।

सप्तमी तिथि के दिन भी सुबह के समय उगते सूर्य को भी नदी या तालाब में खड़े होकर जल देते हैं और अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना करते हैं। आइए जानते हैं ये चारों तिथि किस दिन पड़ रही हैं और इन सभी दिनों के शुभ मुहूर्त क्या हैं।

chhath puja 2019,chhath puja calender,chhath puja worship,chhath puja shubh muhurt,chhath puja importance,chhath puja in hindi,astrology ,छठ पर्व, छठ,षष्‍ठी पूजा

छठ पूजा का कैलेंडर

छठ पूजा नहाय-खाए (31 अक्टूबर)

खरना का दिन (1 नवम्बर)

छठ पूजा संध्या अर्घ्य का दिन (2 नवम्बर)

उषा अर्घ्य का दिन (3 नवम्बर)

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

पूजा का दिन - 2 नवंबर, शनिवार

पूजा के दिन सूर्योदय का शुभ मुहूर्त- 06:33

छठ पूजा के दिन सूर्यास्त का शुभ मुहूर्त- 17:35

षष्ठी तिथि आरंभ - 00:51 (2 नवंबर 2019)

षष्ठी तिथि समाप्त - 01:31 (3 नवंबर 2019)

chhath puja 2019,chhath puja calender,chhath puja worship,chhath puja shubh muhurt,chhath puja importance,chhath puja in hindi,astrology ,छठ पर्व, छठ,षष्‍ठी पूजा

ध्यान रखने योग्य बातें

- इस पूजा में गंगा स्थान या नदी या तालाब जैसी जगह होना अनिवार्य है यदि आप इनके पास नहीं जा सकते तो पूजा के लिए कृत्रिम तालाब भी बनाए जाते हैं। यही कारण है कि छठ पूजा के लिए सभी नदी तालाब की साफ-सफाई की जाती है और नदी तालाब को सजाया जाता है।

- षष्ठी तिथि को सांयकाल में सूर्य देवता को गंगा-यमुना या फिर किसी पवित्र नदी या तालाब के किनारे सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। अर्घ्य के दौरान नदी किनारे बांस की टोकरी में मौसमी फल, मिठाई और प्रसाद में ठेकुआ, गन्ना, केले, नारियल, खट्टे के तौर पर डाभ नींबू और चावल के लड्डू भी रखे जाते हैं।

- छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद जैसे ठेकुआ, चावल के लड्डू जिसे कचवनिया भी कहा जाता है, बनता है। इसके अलावा बांस की बनी हुयी टोकरी जिसे दउरा कहते है में पूजा के प्रसाद, फल डालकर देवकारी में रख दिया जाता है।

- पूजा के बाद शाम को एक सूप में नारियल,पांच प्रकार के फल और पूजा का अन्य सामान लेकर दउरा में रख कर घर का पुरुष अपने हाथो से उठाकर छठ घाट पर ले जाते हैं। यह अपवित्र न हो इसलिए इसे सर के ऊपर की तरफ रखते हैं।

- छठ घाट की तरफ जाते हुए रास्ते में महिलाएं छठ के लोकगीत गाते हुए जाती हैं इसके बाद पीले रंग के कपड़े से सभी फलों को ढंक देते हैं और दीपक हाथ में लेकर टोकरी को पकड़कर 3 बार डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस प्रसाद को बहुत ध्यान से रखा जाता है। इसमें साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष महत्व है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com