मकर राशिफल 20 मार्च: आज का दिन बहुत शुभ है
By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Mar 2020 08:33:27
आज का दिन बहुत शुभ है, काम-काज अपने आप बनेंगे परंतु किसी महत्वपूर्ण मसले पर निर्णय बाद के लिए स्थगित कर दें। आज साथी के लिए अधिक समय निकाल पाएंगे और उन्हें कोई गिफ्ट भी कर सकते हैं। यदि अविवाहित हैं तो आपके बारे में हल्की सी चर्चा कहीं चल सकती है। व्यावसायिक कार्यों में अपनी रीति-नीतियों में छोटा-मोटा संशोधन करेंगे। लाभ प्राप्ति के लिए आप कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं जो कि सफल रहेगा। आज संतान से गण नहीं मिलेंगे और आपको मन ही मन भारी असंतोष रहेगा। ब्लड-प्रेशर बढ़े तो दवाई जल्दी ही ले लीजिएगा, इसमें कोई कोताही नहीं करें। भाई-बहिन से व्यवहार अच्छा रहेगा और वे आपके बारे में अच्छा ही सोचेंगे।