कर्क राशिफल 21 फरवरी: बातुनी व्यक्तियों से दूर रहने की चेष्टा करें
By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Feb 2020 06:25:28
आज वे लोग आपकी अपेक्षा खरे नहीं उतरेंगे, जिनसे आपको बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। बातुनी व्यक्तियों से दूर रहने की चेष्टा करें। कार्य से लाभ तो होगा ही परन्तु सीधे ही आपके हाथ में नहीं आएगा। अपने काम की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आप विशेष प्रयास करेंगे। मनोवैज्ञानिक दृष्टि से आज आप उन लोगों पर भारी पड़ेंगे जो आपको नीचा दिखाना चाह रहे हैं। अधीनस्थ लोगों को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंता रहेगी। उनकी अपनी समस्याएं हैं परन्तु आपका काम नहीं रुकेगा। घर-कुटुम्ब की समस्याओं से निजात पाने की कोशिश करेंगे। लोग आपका कहना मानेंगे और किसी समझौते के मार्ग पर पहुंच जाएंगे। भाग-दौड़ बहुत ज्यादा रहेगी पर दूर की यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दें।
महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें विशेष शिवलिंग की पूजा
महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिव का पूजन, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें शिव का रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि 2020 : इन 8 मंत्रों से दें भगवान शिव को पुष्पांजलि
महाशिवरात्रि 2020 : इन 10 उपायों से पूर्ण होगी सभी मनोकामनाएं