इन यंत्रों को घर लाने से बनी रहती है माँ लक्ष्मी की कृपा, बरसता रहता है धन

By: Ankur Mon, 15 Jan 2018 5:40:38

इन यंत्रों को घर लाने से बनी रहती है माँ लक्ष्मी की कृपा, बरसता रहता है धन

दुनिया में हर व्यक्ति को धन की आवश्यकता होती हैं। कोई व्यक्ति अपनी सामान्य सुविधाओं को पूरा करने के लिए धन कमाता हैं, तो कोई अपनी बड़ी ख्वाहिशों को पूरी करने के लिए। इस धन के लिए लोग कड़ी मेहनत तो करते ही हैं, उसी के साथ-साथ कई ज्योतिषीय उपाय भी करते हैं। ताकि माँ लक्ष्मी अपनी कृपा बनाये रखें। इसके अलावा कई ऐसे यन्त्र भी होते हैं जो घर में लाने से धन की कमी को पूरा करने में सहायक होते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे यंत्रों के बारे में।

* मंगल यंत्र : आप मंगल यंत्र खरीदते हैं तो आपके ऊपर का कर्ज खत्म हो सकता है। इस यंत्र को कर्ज बोझ से मुक्ति में काफी लाभदायक माना जाता है। इस यंत्र की स्थापना पूजा घर में करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस यंत्र की नियमित पूजा करने से कर्ज से छुटकारा मिलने के साथ-साथ पूजा करने वाला व्यक्ति अचल संपत्ति का मालिक भी बनता है।

astrology,astrology tips,money problems ,इन यंत्रों को घर लाने से आता है धन

* कनकधारा यंत्र :
धन कमाने और गरीबी दूर करने के लिए कनकधारा यंत्र काफी लाभदायक माना जाता है। घर में इसको रखने से और नियमित पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती हैं।

astrology,astrology tips,money problems ,इन यंत्रों को घर लाने से आता है धन

* कुबेर यंत्र :
यह ऐसा यंत्र है जिसका नाम शायद आपने भी सुना हो। आपको मालूम होगा कि भगवान कुबेर धन के देवता हैं। इसलिए दिवाली पर इस यंत्र को खरीदने और इसकी साधना करने से धन-संपत्ति और मान सम्मान बढ़ता है। इस यंत्र की दिवाली पर पूजा करके तिजोरी में रखने से घर से गरीबी दूर हो जाती है।

astrology,astrology tips,money problems ,इन यंत्रों को घर लाने से आता है धन

* श्रीयंत्र :
सबसे महत्वूर्ण यंत्र है श्रीयंत्र। इस यंत्र को यंत्रराज माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस यंत्र को घर के पूजा घर में स्थापित करने से कर्ज से छुटकारा मिल जाता है। यह यंत्र कर्ज से मुक्ति दिलाने के अलावा धन कमाने के मौके भी खोलता है।

astrology,astrology tips,money problems ,इन यंत्रों को घर लाने से आता है धन

* महालक्ष्मी यंत्र :
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह मां लक्ष्मी से संबंधित यंत्र है। ऐसा माना जाता है कि इस यंत्र की स्थापना करने से परिवार में गरीबी का अंत होता है औऱ घर में सुख संमृद्धी आती है। इस यंत्र की स्थापना विधि-विधान से शुक्रवार के दिन करनी चाहिए। महालक्ष्मी यंत्र को धन की वृद्धी में काफी उपयोगी माना जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com