सुख-समृद्धि और पोजिटिव एनर्जी के लिए घर में लगाए बैम्बू प्लांट
By: Kratika Wed, 29 Nov 2017 12:23:19
आजकल हर कोई सजावट के लिए घर के आस-पास छोटा-सा गार्डन जरूर बनाते है। इस छोटे से गार्डन में आप सजावट के साथ घर की सुख शांति के लिए बैम्बू प्लांट भी लगा सकते है। हेल्थ के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ बैम्बू प्लांट घर की सुख-समृद्धि और पोजिटिव एनर्जी के लिए भी बहुत अच्छा होता है। आइए जानते है घर में बैम्बू प्लांट रखने के फायदे।
* फेंग शुई के अनुसार गुड लक माना जाने वाला बैम्बू प्लांट के कारण घर में हमेशा खुशी का माहौल बना रहता है।
* आप इसे किसी त्यौहार या किसी स्पेशल अवसर पर रिलेटिव्स और दोस्तों को गिफ्ट भी दे सकते है।
* हेल्थ के लिए अच्छा माना जाने वाला बैम्बू प्लांट घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है।
* फेंग शुई बैम्बू प्लांट घर में विकास और समृद्धि लाता है। इसके अलावा इससे कई बीमारियां भी घर के लोगों से दूर रहती है।
* इसे दक्षिण-पूर्व की दिशा में लगाने से घर में शांति और धन आता है।
* बैम्बू प्लांट को भूलकर भी न टांगे। इससे पौधा तो खराब होगा ही साथ ही इससे घऱ में नेगेटिव एनर्जी आएगी।