करे शिव के इस मन्त्र का जाप और भगाए काल को दूर

By: Kratika Tue, 13 Feb 2018 1:35:16

करे शिव के इस मन्त्र का जाप और भगाए काल को दूर

शिव की शरण में जाने से जीवन की तमाम मुश्किलें और परेशानिया अपने आप दूर हो जाती है. शिव के प्रति हमारी भक्ति, प्रेम और समर्पण हमें शिव के इतने करीब ले जाते है की सारे दुखों से हमारा नाता टूट जाता है. शिव कृपानिधी यानी बेहद करुणा से भरे देवता के रूप में पूजनीय है. कहा जाता है कि शिव के मंत्रो के जाप से काल भी दूर भाग जाता है. इसी तरह के कई फायदे होते है शिव मंत्रो के जाप से, आइये जानते हैं उनके बारे में -

chanting shiv mantra,benefits of chanting shiv mantra,astrology,spirituality,astro tips ,महाशिवरात्रि 2018,शिवरात्रि

# ग्रहबाधा,ग्रहपीड़ा,रोग,जमीन-जायदाद का विवाद,हानि की सम्भावना या धन-हानि हो रही हो,वर-वधू के मेलापक दोष,घर में कलह,सजा का भय या सजा होने पर,कोई धार्मिक अपराध होने पर और अपने समस्त पापों के नाश के लिए महामृत्युंजय या लघु मृत्युंजय मंत्र का जाप किया या कराया जा सकता है.

# ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप रोज करना चाहिए। खासकर शिवलिंग का पूजन करते समय। शिवलिंग पर दुर्वा और जल चढ़ाने से आयु में वृद्धि होती है.

# शिव मंत्र बड़ी बड़ी समस्याओं और बाधाओं को टालने में सहायक हैं.

# रोज अगस्त्य के फूलों को 'ऊँ नमो भगवते रुद्राय' मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाने से मान-सम्मान-यश और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

# ऊँ महा देवाय नम: का मंत्र जाप करते हुए रोज चमेली के फूलों को शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे मकान और वाहन सुख प्राप्त होता है.

# प्रतिदिन कमल के फूलों को ऊँ महादेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए शिव लिंग पर अर्पित करने से शिव तो प्रसन्न होते ही हैं, लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. घर में वैभव में बढ़ोत्तरी होती है.

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com