टोटके : शनि से संबंधित बाधाअों से मुक्ति दिलाता है शनिवार को किया ये काम !
By: Ankur Mundra Fri, 13 Oct 2017 7:32:07
शनिदेव के कुप्रभाव से व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिन पर शनिदेव की कृपा बनती है उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। कुछ सरल उपाय शनिवार को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं। जिससे व्यक्ति को हर कार्यों में सफलता मिलनी शुरु हो जाती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहें है जो आपको शनि देव को प्रसन्न करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
# प्रत्येक शनिवार को काले तिल, आटा, शक्कर लेकर इन तीनों चीजों को मिला लें। उसके बाद ये मिश्रण चींटियों को खाने के लिए डाल दें।
# शनिवार को सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए। इससे शनि सहित सभी बुरे ग्रहों का असर खत्म होकर शुभ फल मिलने लगता है।
# शनि से संबंधित बाधाअों से मुक्ति पाने के लिए काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें।
# शनिवार को किसी भूखे को भोजन करवाना चाहिए। यदि किसी छोटे बच्चे को भोजन करवा सके तो अधिक उचित होगा।
# शनिदोष से मुक्ति हेतु शनिदेव के इन दस नामों का जाप करें। इसके साथ ही व्यक्ति को कार्यों में सफलता भी मिलती है। शनिदेव के नामों का कम से कम 108 बार जप करें।
# शनिवार को पीपल या बड़ के पेड़ के नीचे शाम को दीपक जलाना चाहिए।
# दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल का दान करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं।
# किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए शनिवार सबसे अच्छा दिन माना जाता है। यदि नई नौकरी ज्वॉइन करनी हो, नया प्लॉट/ फ्लैट खरीदना हो या कोई भी नया काम शुरू करना हो तो शनिवार उसके लिए सबसे शुभ माना जाता है।