जाने कैसें काले घोड़े की नाल बदल सकती है आपका जीवन

By: Kratika Fri, 16 Feb 2018 12:46:22

जाने कैसें काले घोड़े की नाल बदल सकती है आपका जीवन

भारतीय वास्तुशास्त्र में कई ऐसी चीजें हैं जिनका अपने काम के अलावा भी ज्योतिषीय रूप से बड़ा महत्व हैं। ऐसे में ही आज हम बात करने जा रहे हैं काले घोड़े की नाल की। नाल को घोड़ों के खुरों कि रक्षा के लिए काम में लिया जाता हैं। काले घोड़े कि नाल को कई तरह से व्यक्ति के जीवन में फायदेमंद माना गया हैं। जो कि जीं में सुख-समृद्धि लेकर आता हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से काले घोड़े कि नाल से उपाय किये जाते हैं।

* यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल जरूर लगा देना चाहिए। इसलिए ऐसी मान्यता है कि काले घोड़े की नाल घर के मेन गेट पर लगाने से सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

astrology,astrology tips,horseshoe astrology,ghode ki naal ke totke ,काले घोड़े की नाल का महत्त्व

* यदि दुकान ठीक से नहीं चल रही हो या किसी ने दुकान पर तंत्र प्रयोग कर उसे बांध दिया हो तो दुकान के मुख्य द्वार की चौखट पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें। आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी और परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।

* काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनने से व्यक्ति शनि देव के क्रोध और उनकी कुदृष्टि से बचा रहता है। इसलिए जिस जातक की शनि की साढ़ेसाती चल रही हो तो उसे ज्योतिष द्वारा काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनने की राय दी जाती है।

* यदि घर में क्लेश रहता हो, आर्थिक उन्नति नहीं हो रही हो या किसी ने तंत्र क्रिया की हो तो घर के मुख्य द्वार पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें। कुछ ही दिनों में नाल के प्रभाव से सबकुछ ठीक हो जाएगा।

* काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवा लें, शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर कर ये छल्ला या कील उसमें डाल कर अपना मुख देखे और पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इससे शनि दोष में कमी आएगी।

* जानकारों के अनुसार, काले घोड़े की नाल को अगर काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रख दिया जाए तो कभी अनाज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।

* काले घोड़े की नाल को किसी काले कपड़े एमं बांधकर तिजोरी में रख देने से तिजोरी के धन में केवल वृद्धि होती है।

* काले घोड़े की नाल से 4 कील बनाकर अगर शनि पीड़ित व्यक्ति के पलंग में गड़वा दिए जाएं तो वह शनि के प्रकोप से मुक्त हो सकता है।

* काले घोड़े की नाल एक काले कपड़े में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि होती है और तिजोरी में रख दें तो धन संबंधी लाभ होता है। घर में बरकत बनी रहती है।

* एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें काले घोड़े की नाल डाल दें। अब इस कटोरी को अपने सिर से पैर तक 7 बार घुमा कर किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें। इससे बुरी नजर भी उतर जाएगी और यदि शनि दोष होगा तो वह भी कम होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com