आपके जीवन में सुख और संपत्ति बढाते है इलायची के ये टोटके

By: Ankur Mon, 04 Dec 2017 3:14:36

आपके जीवन में सुख और संपत्ति बढाते है इलायची के ये टोटके

भारत में इलायची का प्रयोग प्राचीनकाल से चला आ रहा है। चाहे वह पूजा-पाठ हो, मसाले हों या मिठाई बनाने का कार्य हो सभी में इलायची का प्रयोग होता है। चाय में इलायची डालने से उसका स्वाद बड़ जाता है। वैसे तो इलायची के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। लेकिन आप जानते हैं कि इसके और भी बहुत फायदे हैं। ज्योतिष अनुसार हम आपको इलायची के कुछ ऐसे अचूक लेकिन सरल उपाय या टोटके बता रहे हैं जो आपके जीवन में सुख और संपत्ति को बढ़ाने में काम आ सकते हैं।

* यदि आपका शुक्र कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें। फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें। स्नान करते वक्त पवित्रता का ध्यान रखें। वाहन से जुडे मामलों में भी यह उपाय लाभकारी है।

cardamom astrology,cardamom,astrology tips,astro

* इलायची का उपयोग वशीकरण का सबसे सरलतम या सबसे आसान तरीका है। आप किसी भी आदमी या औरत या लड़का या लड़की को या एक व्यक्ति को आसानी से सम्मोहित और नियंत्रित सक्षम करने के लिए इलायची का उपयोग कर सकते है। इलाइची टोटका की विधि बहुत आसान है। लगभग हर व्यक्ति इलायची को चाय या दूध में पीना पसंद करता है। अगर आप आसानी से चाय या दूध में इलायची का मिश्रण करने में सक्षम हो सकते है तो आप उस व्यक्ति पर इलाइची टोटका कर सकते है। इलाइची वशीकरण के लिए सबसे जरुरी ये है कि वो व्यक्ति विशेष उस चाय या दूध को अवश्य पिए।

* अगर पति का पत्नी के प्रति प्यार कम हो गया हो तो श्रीकृष्ण का स्मरण कर शुक्रवार के दिन तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करके पल्लू या रुमाल में बांध कर अपने पास ही रखें। शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दें। ऐसा तीन शुक्रवार को करना है तो लाभ मिलेगा। इसके अलवा यह उपाय रविवार को भी कर सकते हैं।

* शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें। घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें। इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें।
* अगर लाख मेहनत करने पर भी मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आज से ही रोज रात में एक हरे कपड़े में एक इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं और प्रात: उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिए।

* यदि आप सुंदर बीवी चाहते हैं तो हर गुरुवार सुबह पांच इलायची, पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान दें। यह उपाय कम से कम पांच गुरुवार करें। इस उपाय से अवश्य लाभ होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com