टोटके जो आप के जीवन में धन के साथ-साथ सुख और शांति में लेकर आयेंगे

By: Kratika Mon, 11 Dec 2017 1:34:22

टोटके जो आप के जीवन में धन के साथ-साथ सुख और शांति में लेकर आयेंगे

यूँ तो आपमें से कई लोग टोटके शब्द से इत्तेफाक नहीं रखते होंगे क्योंकि कहीं ना कहीं ये अंधविश्वास से जुड़ा हुआ माना जाता है। लेकिन हर समय इसे अंधविश्वास से नहीं जोड़ना चाहिए कभी-कभी ये फायदेमंद भी सिद्ध होता है। हर व्यक्ति का प्रयास यही होता हैं घर मैं हमेशा बरकत बनी रहे। बरकत का मतलब होता है घर मैं हर तरीके से शांति और समृद्धि बने रहना। आज के युग की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं आदमी के जीवन की सुख शांति ख़त्म होती जा रही हैं। तो आज हम आपके के लिए लाये हैं घर मे बरकत के उपाय जो न केवल आप के जीवन में धन बढ़ाएंगे बल्कि सुख और शांति भी लाएंगे। आईये जानते हैं कौन से हैं वो टोटके जो आपके घर में बरकत करवा सकते हैं।

prosperity astrology,astrology tips,astrology

* काली हल्दी के नौ दाने बनाये व उन्हें एक धागे में पिरोकर माला बना ले। अब गूगल, लोबान तथा धुप से साधन करने के पश्चात अपने गले में धारण कर ले। इस तरह का उपाय व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र को व्यक्ति के अनुकूल बनाता है, तथा व्यक्ति को अचानक धन लाभ की प्राप्ति होती है।

* रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए। भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके करना चाहिए। संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है।

* जिस बाक्स में आप पैसे रखते हैं उसमें लाल रंग का कपड़ी बिछायें और साथ ही चावल यानि की साबुत चावल की एक पोटली बना कर रख दें। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है साथ ही ऐसा करने से लक्ष्मी जी सदैव आपके पास बनी रहती है। पूजा घर में भी लाल कपड़ा बिछाकर रखें और हर शाम को तीन अगरबत्तियाँ जलायें।

* यदि आप चाहते की कभी भी आपके घर में धन धान्य की कमी न हो तथा माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे तो 11 लघु नारियल एक पिले कपडे में बाँध कर रसोई घर के पूर्वी कोने में बाँध दे।

* जो व्यक्ति कमलगट्टे के 108 बीज लेकर घी के साथ एक एक करके 108 कमलगट्टे के दानो की आहुति प्रत्येक बुधवार को देता है उसके घर से दरिद्रता सदैव के लिए दूर हो जाती है।

* प्रतिदिन गणेशजी की विधिवत पूजा करें। पूजन में गणेशजी के प्रतीक स्वरूप सुपारी रखी जाती है। पूजा में उपयोग की गई सुपारी में श्रीगणेश का वास होता है। बस यही सुपारी पूजा पूर्ण होने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें। इस सुपारी को तिजोरी में रखने से तिजोरी के आसपास सकारात्मक और पवित्र ऊर्जा सक्रिय रहेगी जो नकारात्मक शक्तियों को दूर रखेगी।

* जब भी खाना बनायें पहली रोटी गाय की निकालें। इसके अलावा जब तवा गरम हो जाये तो उसे पानी की छींटे डाले और फिर रोटी। ऐसा करने से घर में बरकत होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com