कुछ उपाय जिनको करके आप पा सकते हैं अपने व्यापार में सफलता

By: Ankur Sat, 25 Nov 2017 2:17:33

कुछ उपाय जिनको करके आप पा सकते हैं अपने व्यापार में सफलता

हर मनुष्य अपने जीवन को सुखी, संपन्न और श्रेष्ठ बनाना चाहता है। सभी लोग चाहते है कि उन्हें उनके परिवार, समाज, कार्य क्षेत्र सभी जगहों में सफलता मिले लोग उनको सराहे, उन्हें मान सम्मान,यश की प्राप्ति हो। जिन व्यापारियों का व्यापार (Business) चलते चलते भी ठप्प हो गया हैं। आप के लाख कोशिश करने के बाद भी आपका व्यापार नही चल रहा हैं। कई बार कुंडली के ग्रह भी अनुकूल नहीं होते है और लाख प्रयास के बाद भी कोई ना कोई अड़चने लगी ही रहती है । आपको लगता हो की आपके ऊपर किसी ने कुछ किया है तो अब परेशान होने की कोई भी बात नही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपाय जिनसे आप व्यापार में सफलता पा सकते हैं।

* प्रत्येक मंगलवार को 11 पीपल को पत्ते लें। उनके गंगाजल से अच्छी तरह से धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर सात बार राम-राम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा आएं तथा प्रसाद बांटे और इस मंत्र का जाप,जितना कर सकते हैं,करें। इस उपाय को सात मंगलवार लगातार करें अगर हो सके तो इसे गुप्त रखें।

* प्रतिदिन प्रातः काल कुल्ला करके सर्वप्रथम थोडा शहद चख लें , तत्पश्चात नियमित रूप से सुबह नहाने के बाद सूर्य देवता को ताम्बें के बर्तन में गुड़ / चीनी , फूल मिश्रित जल से अर्ध्य दिया करें , इससे जीवन में समस्त बाधाएँ दूर होती है एवं मान सम्मान ,ऐश्वर्य और सफलता की प्राप्ति होती है।

astrology tips,business,astro tips ,व्यापार,उपाय

* आप अपने व्यापार में अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते हैं की आपके व्यापार की बिक्री बढ़ जाए तो आप वट वृक्ष की लता को शनिवार के दिन जाकर निमंत्रण दे आएं। (वृक्ष की जड़ के पास एक पान, सुपारी और एक पैसा रख आएं) रविवार के दिन प्रातः काल जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं, पीछे मुड़कर न देखें। उस जटा को घर लाकर गुग्गल की धूनी दें तथा 101 बार इस मंत्र का जप करें- 'ॐ नमो चण्ड अलसुर स्वाहा'।

* गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे। एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान के साथ आस-पास के किसी भी विष्णु मन्दिर में अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें। तत्काल ही लाभ प्राप्त होगा। व्यापार चल निकलेगा।

* जीवन में समस्त नौ ग्रहों की शांति एवं शुभ फल प्राप्त करने हेतु एक सूखे नारियल के अंदर घी व चीनी भरकर उसे सुनसान जगह में किसी पेड़ के नीचे चीटियों के बिल के पास गाड़ दें। इस प्रयोग को हर तीन महीने में एक बार बिना किसी को बताये अवश्य ही किया करें। इस उपाय को करने से दुर्भाग्य दूर होता है, सफलता आसानी से प्राप्त होती है , सोचे हुए शुभ कार्य पूर्ण होते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com