रुकवाना चाहते है अपना ट्रांसफर, आजमाए ज्योतिष के ये ख़ास उपाय

By: Ankur Thu, 14 Mar 2019 4:35:47

रुकवाना चाहते है अपना ट्रांसफर, आजमाए ज्योतिष के ये ख़ास उपाय

आज के समय में देखा जा रहा है कि युवाओं में सरकारी नौकरी को पाने की होड़ मची है और इसके लिए वे भरपूर मेहनत भी करते हैं। लेकिन जिन लोगों के पास सरकारी नौकरी है उन लोगों को भी हमेशा अपने ट्रांसफर का डर सताता रहता है क्योंकि यह उनके पूरे जीवन को अस्त-व्यस्त कर देते हैं। ऐसे में आपको इस डर से बचाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपना ट्रांसफर रूकवा सकते हैं और इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* अगर आप चाहते है कि आपका तबादला किसी ऐसी जगह हो जाएँ जहाँ आप सहज महसूस करो तो आप रविवार के दिन थोडा सा गुड, बिना छिलके की दाल, गेहूँ ताम्बे का लोटा और लाल चन्दन गरीबों में दान करें। इससे कुछ ऐसे योग बनते है जिससे आपका इच्छित जगह पर तबादला होता है।

* आप 10 पीले नींबू ले लें। यह सारे नींबू आप किसी चलती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करते समय अपने मन की इच्छा आप दोहरा दें। निश्चय ही तबादला रोकने का यह टोटका काम करेगा और आपको फिर से यह परेशानी नहीं उठानी होगी।

stop job transfer,job transfer,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, घरेलू उपाय, ट्रांसफर रुकवाने के उपाय, ट्रांसफर से जुड़े ज्योतिषीय उपाय, ट्रांसफर से राहत

* प्रात: स्नान के बाद तांबे के दो पात्र लेंकर एक में जल के साथ बिल्पत्र, गुड, लाल पुष्प तथा दूसरे में जल व 21 मिर्च के दाने डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें और इच्छित स्थान पर स्थानांतरण के लिए प्रार्थना करें।

* एक इस प्रकार का सिक्का लें जिसमें किसी चेहरे की आकृति बनी हुई हो, और उसे लेकर ऐसी गली में जाएं जो पूरी तरह सुनसान हो। यह सोचते हुए जाएं यह सोचें कि वह चेहरा उस आदमी या उस अधिकारी का है, जो आपका ट्रांसफर करा रहा है; और उस सिक्के को टॉस की तरह उछालें तथा उछालते वक्त मन में बोलें कि “जो ऊपर जा रहा है वह नीचे भी आएगा”। इस विधि को करते समय ध्यान रखें कि कोई आपको देख ना पाए।

* रविवार का व्रत रखें अथवा रविवार के दिन मीठा भोजन करें इस दिन यथासंभव नमक का प्रयोग न करें, इस उपाय से भी कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाओं का निवारण होता है और मनचाही जगह में कार्य करने का अवसर मिलता है।

* तबादले को रुकवाने के लिए आपको 5 ग्राम डली वाला सुरमा लेना है और उसे किसी सुनसान जगह पर गाड आना है। ध्यान रहे कि जिस चीज से आप गड्ढा खोदें उसे अपने साथ घर ना लायें बल्कि वहीँ फेंक दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com