दूर होगी धन सम्बन्धी सभी परेशानियाँ, बस एक बार जरूर करें ये उपाय

By: Ankur Thu, 13 Sept 2018 08:35:22

दूर होगी धन सम्बन्धी सभी परेशानियाँ, बस एक बार जरूर करें ये उपाय

अक्सर आपने देखा होगा कि जीवन में कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनकी कमाई कम होती हैं लेकिन उनके जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं आती हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो कई करोड़ों कमाते हैं लेकिन उनके जीवन में पैसों की कमी हमेशा बनी रहती हैं। यह सभी व्यक्ति के कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति के कारण होता हैं। ऐसे में व्यक्ति को कुछ ज्योतिषीय उपायों को करने की जरूरत होती हैं, जिनकी मदद से धन सम्बन्धी सभी परेशानियाँ दू हो सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* घर में कमाई तो बहुत है, किन्तु पैसा नहीं टिकता, तो यह प्रयोग करें। जब आटा पिसवाने जाते हैं तो उससे पहले थोड़े से गेंहू में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर मिला लें तथा अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। यह क्रिया सोमवार और शनिवार को करें।

* अगर पर्याप्त धर्नाजन के पश्चात् भी धन संचय नहीं हो रहा हो, तो काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं।

astrology tips,astrology tips for money problems,money matters ,धन सम्बन्धी परेशानियाँ दूर करने के उपाय,जीवन मंत्र

* रात्रि में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात्रि भोज में नहीं करना चाहिए।

* गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें। शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी को चढ़ा दें। इससे आपको अचानक धन मिल सकता है।

* एक आसान उपाय है पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर, पान को देवी को चढ़ा दें। आपको धन की प्राप्ति होगी।

* नवरात्र की षष्ठी तिथि को शाम के समय बेल के पेड़ के जड़ पर मिट्टी, इत्र, पत्थर और दही चढ़ा दें और अगले दिन सुबह के समय बेल के पेड़ से एक छोटी टहनी तोड़ कर घर ले आयें और उसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको बेहिसाब धन - संपदा प्राप्त होगी।

* तिजोरी का दरवाज़ा उत्तर की तरफ हो तो पैसों की बरकत होगी । दुकान में गल्ला अगर उत्तर दिशा में खुलता हुआ हो तो उत्तर दिशा के मालिक कुबेर भंडारी की नजर पड़ने से धन की बरकत रहती है ।

* धन हानि हो रही हो तों वीरवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए की “भविष्य में घर में धन हानि का सामना न करना पड़े।” जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए।

* घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। कुत्ते को दूध दें। अपने कमरे में मोर का पंख रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com