इन टोटकों की मदद से आप छुड़ा सकतें है किसी भी इंसान की शराब की लत

By: Ankur Mon, 25 Dec 2017 11:09:08

इन टोटकों की मदद से आप छुड़ा सकतें है किसी भी इंसान की शराब की लत

आज के समय में शराब की लत ऐसी चीज हैं जो जरूरत से ज्यादा फैशन बनती जा रही हैं। आज की युवा पीढ़ी शराब को मजा लेने का एक जरिया मानती हैं। कोई भी उत्सव या प्रयोजन हो शराब का आयोजन उसमें किया ही जाता हैं। अब तो नए साल का आगमन होने वाला हैं और न्यू इयर की पार्टी में बड़े क्या छोटे शहरों में भी बिना शराब के नहीं बनाई जाती। लोग शराब के नुकसान जानते हुए भी इसे पीते हैं। इससे शराब पीने वाले के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी दुखी रहते हैं। अगर आपके किसी प्रियजन को भी शराब की लत हैं और आप उसे छुड़ाने चाहते हैं, तो हम आज आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहतरीन ज्योतिषीय उपाय जिससे आप अपने प्रियजन की शराब की लत को छुडवा सकें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* किसी भी रविवार को एक शराब की बोतल लाए, यह उसी ब्रांड की होनी चाहिए जिसका आपके पति (या अन्य परिजन) प्रयोग करते हैं। इस बोतल को रविवार के ही दिन अपने निकट के किसी भी भैरव बाबा के मंदिर में चढ़ा दें और पुजारी को कुछ रूपए देकर उससे वह बोतल वापिस खरीद लें। पति के सोते समय अथवा जब वह नशे में हो, उस पूरी बोतल को उनके ऊपर 21 बार उसारते हुए "ॐ नमः भैरवाय" मंत्र का जाप करें। इसके बाद बोतल को शाम को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ आएं। इस उपाय से कुछ ही दिनों में शराबी की शराब पूरी तरह से छूट जाएगी।

* यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब पीता है तो उसकी पत्नी मंगल या शनिवार को चरखा चलाए और मन ही मन में बजरंग बलि से अपने पति की शराब की आदत छुड़वाने की प्रार्थना करें।

Alcohol,alcohol habbit,astrology ,शराब

* जिस दिन आपके प्रियजन शराब पीकर घर आयें और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो जाये तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा लेकर उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद से रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें। कुछ ही समय में वह शराब से घृणा करने लगेंगे। यदि ऐसा संजोग लगातार कम से कम तीन दिन हो जाये तो वह तुरंत ही शराब छोड़ देंगे।

* आप एक शराब की बोतल खरीद कर लाएं और शराब के लती परिजन को सोते समय उन पर से 21 बार उसार लें। इसके बाद एक अन्य बोतल में आठ सौ ग्राम सरसों का तेल लें और दोनों को आपस में मिला लें। दोनों बोतलों के ढक्कन बंद कर किसी ऐसे स्थान पर उल्टा गाढ़ दें जहां से पानी बहता हो ताकि दोनों बोतलों के ऊपर से जल लगातार बहता रहे। इस उपाय को करने के कुछ ही दिनों में व्यक्ति को शराब से घृणा हो जाती है।

* यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब पीता है और उसके घर वाले चाहते है कि उसकी शराब छूट जाये तो उसकी पत्नी बिलकुल चुपचाप अपने पैरों के बिछुए को पानी से धो ले फिर पति की शराब की बोतल में से थोड़ी सी शराब किसी शीशी में लेकर उसमें अपने बिच्छुए डाल दे, यह बात वह किसी को भी नहीं बताये। फिर एक दो दिन के बाद उस शराब से अपना बिछुआ निकाल कर उस शराब को दूसरी किसी शराब की बोतल में डाल दें। ऐसा पांच मंगलवार या शनिवार करने से पति शराब से तौबा करने लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com