बेरोजगारी से हो चुके है परेशान, जल्द नौकरी पाने के लिए आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय
By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 3:40:24
वर्तमान समय में देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी। जी हाँ, इस बेरोजगारी के चलते व्यक्ति का मनोबल टूटने लगता है और वह निराशा के सागर में गौते लगाने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि नौकरी पाने के लिए सभी प्रयासों के साथ कुछ ज्योतिषीय उपायों का सहारा भी लिया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जो आपको जल्द नौकरी दिलाने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
* एक दागरहित बड़ा नीबूं लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।
* आप उड़ते हुए हनुमान जी का एक फोटो ले और उसे अपने घर के मंदिर में स्थापित करे। आपका काम शीघ्र ही बनेगा और आपको सफलता प्राप्त होगी।
* आपको रोज सुबह जल्दी उठ कर 7 प्रकार के अनाजो को एक साथ मिला कर पक्षियों को डालना चाहिए और उसके बाद आपको मंदिर में जाना चाहिए।
* प्रतिदिन शिवलिंग का जलाभिषेक कर चावल अर्पित करें। इससे शीघ्र नौकरी मिलने का योग बनेगा। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की भी प्राप्ति होती है।
* एक नींबू लेकर उसके ऊपर चार लौंग गाड़ दें और "ऊँ श्री हनुमते नम:" मंत्र का जाप करें। मंत्र जप संख्या 108 होनी चाहिए। उसके बाद नींबू को अपने साथ लेकर जाएं, काम अवश्य बनेगा।
* जब भी आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हो और आपको रास्ते में कोई गाय दिख जाए तो आप कोशिश करके उसे गुड और आटा जरुर खिलाये।
* इंटरव्यू देने जाएं तो "ऊँ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी" मंत्र का 108 बार जप कर लें। एकाग्र मन से जप करने पर मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
* आप मंगलवार के दिन नंगे पैर हनुमान जी के मंदिर जाए और उन्हें लाल फूल अर्पित करे। इस उपाय को आप लगातार 40 दिनों तक करे। इस उपाय को पुरे मन से करने पर आपको इन 40 दिनों के अंदर ही एक अच्छी नौकरी मिल जायेगी।