Ganesh Chaturthi 2018 : गणेशोत्सव में किया गया यह उपाय, दूर करेगा आपकी दरिद्रता
By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 12:01:34
गणपति जी को सुखकर्ता और दुखहर्ता बोला जाता हैं, क्योंकि गणपति जी अपने भक्तों की भक्ति से खुश होकर उनके दुखों को हरते हैं और सुखों की प्राप्ति करवाते हैं। और गणपति जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा मौका गणेशोत्सव को ही माना जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गणेशोत्सव में किया जाने वाला एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जो किसी भी कारंवाश आप पर हुए ऋण और पैसों को कमी को दूर कर, आपकी दरिद्रता को दूर करता हैं। तपो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में।
* गणेशोत्सव में किसी भी दिन स्नान कर सफेद कपड़े पहन कर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें।
* सामने लकड़ी की चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत यानी चावल पर आंकड़े के गणपति यानी श्वेतार्क गणपति की स्थापना करें।
* गणपति की कुंकुम, चावल व मोली से पूजा करें व धूप-दीप करें।
* इसी के साथ गणपति को सिंदूर चढ़ाएं।
* इसके बाद मूंगे की माला से नीचे लिख मंत्र की 5 माला जाप करें।
* मंत्र - ॐ नमो विघ्नहराय गं गणपतये नम:।
* पूजा के बाद आंकड़े के गणपति और मूंगे की माला लाल कपड़े की पोटली में बांध गणपति मंदिर में गणेशजी के चरणों में रखकर घर लौटें।