अगर है आपका गुरु कमजोर तो करे ये छोटा सा उपाय
By: Kratika Thu, 17 Aug 2017 1:57:29
गुरूवार का ये छोटा सा ज्योतिषि उपाय आपके जीवन में आ रही पैसों की समस्या, या जल्दी रुपयों पैसों का खर्च हो जाने जैसी परेशानी को दूर कर देगा।ज्यादातर लोगों के जीवन में परेशानियों का महत्वपूर्ण कारण होता है आर्थिक तंगी। लाख कोशिशें करने के बाद भी पैसे की कमी दूर नहीं होती। या जो पैसे है वो भी जल्दी जल्दी खर्च हो जाते है। अगर आपकी बरकत नहीं हो रही है तो इसके पीछे गुरु गृह का कमजोर होना होता है। जब आपका गुरु गृह कमजोर होता है या विपरीत परिणाम देता है तब आपके बने काम बिगड़ने लगते है, पैसों की तंगी बनी रहती है और स्वस्थ्य पर भी इसका असर दिखने लगता है।
इस स्तिथि से निपटने का सबसे आसान तरीका है की आप गुरूवार को शुभ घडी में गुरु के देव बृहस्पति की पूजा कर अपने पर्स में माँ लक्ष्मी जी की तस्वीर रख लें, लक्ष्मी जी की तस्वीर के साथ अगर चांदी का सिक्का भी रख लेंगे तो उत्तम होगा।
ऐसा करने से लक्ष्मी जी की कृपा बनेगी और पैसा टिकने लगेगा, खर्चों पर लगाम लगेगी।
इसके अलावा कमजोर गुरु को अच्छा बनाने के के लिए रोज सुबह पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। घर में बड़ों, बुजुर्गों का सदैव आशीर्वाद प्राप्त करें, ऐसा करने से भी गुरु शुभ फल देने लगता है।