पाना चाहते है ग्रह-दोष से मुक्ति, आजमाकर देखें रोटी के ये विशेष उपाय

By: Ankur Mon, 18 Feb 2019 12:45:10

पाना चाहते है ग्रह-दोष से मुक्ति, आजमाकर देखें रोटी के ये विशेष उपाय

हर व्यक्ति के जीवन में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की परेशानियाँ उत्पन्न होती है जिनके कारण व्यक्ति तनावग्रसित हो जाता है और उनसे छुटकारा पाने के उपाय ढूंढता है। ऐसे में व्यक्ति की मदद करते हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय। जी हाँ, ज्योतिषीय उपायों की मदद से जीवन में आ रही अडचनों को दूर किया जा सकता हैं। आज इसी कड़ी में हम आपके लिए रोटी से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपकी कई समस्याओं का निवारण किया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* घर में कोई छोटा बच्चा है और वह ठीक से खाना नहीं खा रहा तो एक रोटी पर थोड़ा सा गुड़ रखें और इस रोटी को बच्चे के ऊपर से 11 या 21 बार वार लें। इसके बाद ये रोटी किसी कुत्ते को खाने के लिए दे दें। इस उपाय से बच्चे के ऊपर से बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा और वह फिर से ठीक से खाना खाने लगेगा।

grah dosh,astrology tips,get rid of grah dosh ,ग्रह दोष मुक्ति उपाय, ज्योतिषीय उपाय, रोटी के उपाय, टोन टोटके ,ज्योतिष उपाय हिंदी में

* हर रोज कम से कम किसी एक गरीब व्यक्ति को खाना अवश्य खिलाना चाहिए। ऐसा करने पर घर में अनाज की कमी नहीं होती है। सुख-समृद्धि बनी रहती है।

* जब आप रोटी बनाती हैं तो एक रोटी को पहले से अलग रख दें। इस रोटी को 4 बराबर हिस्सों में बांट लें। इसके बाद चारों टुकड़ों पर कुछ मीठा जैसे गुड़ या चीनी रख दें। इनमें पहला टुकड़ा गाय को खिलाते हुए पितृगणों अपनी समस्याओं के निवारण की प्रार्थना करें। दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें। रोटी का तीसरा हिस्सा कौओं को खिला दें और रोटी के बचे हुए आखिरी हिस्से को भूत-प्रेतों के नाम से किसी चौराहे के एक-तरफ रखें। इस पूरी क्रिया से सृष्टि के सभी देवशक्तियों को भोग लगता है, जिससे वो खुश होकर आपकी इच्छाएं पूर्ण करने का आशीर्वाद देते हैं।

grah dosh,astrology tips,get rid of grah dosh ,ग्रह दोष मुक्ति उपाय, ज्योतिषीय उपाय, रोटी के उपाय, टोन टोटके ,ज्योतिष उपाय हिंदी में

* यदि कुंडली में शनि या राहु-केतु का कोई दोष हो तो रोज रात को जो रोटी सबसे अंत में बनती है, उस पर तेल लगाएं और ये रोटी काले कुत्ते को खाने के लिए दें। यदि काला कुत्ता नहीं हो तो किसी अन्य कुत्ते को भी ये रोटी दी जा सकती है।

* हर अमावस्या पर चावल की खीर बनाएं और रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े उस खीर में डाल दें। इसके बाद रोटी और खीर को कौओं के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर पर पितर देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। पितर देवता की कृपा से ही सुख-समृद्धि मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com