कर्ज से मुक्ति दिलाएँगे ये ज्योतिषीय उपाय, मिलेगा सभी दुखों से छुटकारा

By: Ankur Sat, 02 Mar 2019 7:58:53

कर्ज से मुक्ति दिलाएँगे ये ज्योतिषीय उपाय, मिलेगा सभी दुखों से छुटकारा

हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वह इतना कमाए कि उसे जीवन में कभी भी कर्ज लेने कि जरूरत नहीं पड़े। लेकिन अनायास हुए खर्च और अचानक आई विपदा के कारण व्यक्ति को कर्ज लेना पड़ जाता हैं जिसे चुकाना बहुत बड़ी दिक्कत का काम हैं। ऐसे में व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबता जाता है और लोगों के सामने शर्मिंदगी का अहसास करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से कर्ज से मुक्ति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा।

astrology tips,tips to get rid of debt,debt removal astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, कर्ज मुक्ति के उपाय, खुशियों के उपाय

* मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करना चाहिए। मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें। प्रतिदिन हनुमानअष्टक का पाठ सात बार करें। अगर प्रतिदिन करना संभव न हो तो मंगलवार को जरूर करें।

* शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काल धागा लेकर उसे एक नारियल के ऊपर लपेट लें। फिर अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें, पूजा के बाद इस नारियल को भगवान से ऋण मुक्ति(karz mukti) के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत के श्रेष्ठ फल मिलने के योग बनेगे और आप के ऊपर शीघ्र ही कर्ज का भार कम होने लगेगा।

astrology tips,tips to get rid of debt,debt removal astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, कर्ज मुक्ति के उपाय, खुशियों के उपाय

* सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।

* सर्वप्रथम 5 लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लें। इसके पश्चात् डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा लेकर अपने सामने बिछा लें। अब इन पांचों गुलाब के फुलों को उसमें रखकर 21 बार गायत्री मंत्र पढ़ते हुए उसे बांध दें। अब स्वयं जाकर इन्हें जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।

* दोनों मुट्ठियों में काली राई लें। चौराहे पर पूर्व दिशा की ओर मुंह रखें तथा दाहिने हाथ की राई को बाईं ओर तथा बाएं हाथ की राई को दाहिनी दिशा में फेंक दें। राई फेंकने के पश्चात चौराहे पर सरसों का तेल डालकर दोमुखी दीपक जला देना चाहिए। दीया मिट्टी का रखना चाहिए। यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को संध्या के समय करें। श्रद्धा द्वारा किया गया यह उपाय अवश्य कर्ज से मुक्ति दिलाता है। एक बार सफलता न प्राप्त हो तो दोबारा फिर कर लेना चाहिए। यह उपाय शनिश्चरी अमावस्या को भी कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com