दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने के लिए आजमाए ये टोटके, मिलेगी हर कार्य में सफलता

By: Ankur Mon, 18 Feb 2019 1:07:05

दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने के लिए आजमाए ये टोटके, मिलेगी हर कार्य में सफलता

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपने जीवन में उन्नति को प्राप्त करें और जीवन के हर मुकाम पर सफलता प्राप्त हो। लेकिन कभीकभार ना चाहते हुए भी ग्रहों की दशा कुछ ऐसी बनती है कि सौभाग्य कहीं पीछे छूट जाता है और दुर्भाग्य आपका हाथ थाम लेता हैं। जिसकी वजह से आपने बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप दुर्भाग्य से पीछा छुड़ा पाएँगे और अपने जीवन के हर काम में सफलता कि प्राप्ति करेंगे। तो आइये जानते है इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी। अपने पर्स में कौड़ी अवश्य रखें।

* गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें। यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें। इससे बहुत लाभ होगा।

bad luck,astrology tips,tips for bad luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिषीय उपाय, दुर्भाग्य निवारण उपाय, सफलता के उपाय

* प्रति मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली को बिना चूना लगा हुआ एक मीठा पान चढ़ाएं। पान चढ़ाने के साथ ही तेल का दीपक लगाएं, हार-फूल अर्पित करें। प्रार्थना करें कि आपके सभी कार्य पूर्ण हो। इस प्रकार प्रार्थना के बाद हनुमान चालिसा का पाठ करें। यदि पर्याप्त समय हो तो सुंदरकांड का पाठ श्रेष्ठ है।

* रविवार को पुष्य नक्षत्र में श्वेत आक की जड़ लाकर उससे श्रीगणेश की प्रतिमा बनाएं फिर उन्हें खीर का भोग लगाएं। लाल कनेर के फूल तथा चंदन आदि के उनकी पूजा करें। तत्पश्चात गणेशजी के बीज मंत्र (ऊँ गं) के अंत में नम: शब्द जोड़कर 108 बार जप करें।

* किसी फकीर को गुड़ तथा चना देने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी। यदि आपका व्यापार ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो बुधवार के दिन एक तोता पिजरे सहित खरीद कर लायें तोते को आजाद कर दे। तोता जितनी दूर उड़कर जायेगा, आपका व्यापार उतना ही अधिक चलेगा।

bad luck,astrology tips,tips for bad luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिषीय उपाय, दुर्भाग्य निवारण उपाय, सफलता के उपाय

* दांपत्य जीवन में सुख के लिये पति-पत्नी गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें तो वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। जिस कन्या का विवाह न हो रहा हो वह किसी विवाह में दूल्हा-दूल्हन के पास इस तरह खड़ी हो जाये कि दूल्हे पर फेंके गये अक्षत उसके ऊपर गिरे, शीघ्र विवाह होगा।

* सोने के कमरे में तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करके सोने से बुरे सपने नहीं आते एवं गहरी नींद आती है। सोने के कमरे में नित्य देशी कपूर मिले शुद्ध घी का दीपक जलाने से नींद प्रगाढ़ आती है एवं मानसिक शांति मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com