Ganesh Chaturthi 2018 : गणेशोत्सव के इन 10 दिनों में किये गए ये उपाय, दूर करेंगे सभी परेशानियाँ

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Sept 2018 11:50:33

Ganesh Chaturthi 2018 : गणेशोत्सव के इन 10 दिनों में किये गए ये उपाय, दूर करेंगे सभी परेशानियाँ

गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 पर श्रीगणेश की स्थापना के साथ ही गणेशोत्सव का प्रारंभ हो जाता हैं। गणेशोत्सव का यह पर्व पूरे देशभर में बड़े ही शान से मनाया जाता हैं। भगवान श्रीगणेश को रिद्धि, सिद्धि और बुद्धि का दाता माना गया हैं। इसलिए इन 10 दिनों में सभी गणपति जी को खुश करने की पूरी कोशिश करते हैं। अगर आपके जीवन में कोई समस्या आ रही है तो इसका निवारण गणेशोत्सव के इन 10 दिनों में कई उपाय करके किया जा सकता हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* संतान प्राप्ति के लिए करें ये काम


यदि किसी दंपति को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है या संतान जन्म के बाद से बीमार रहती है तो प्रतिदिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। यह पाठ पति-पत्नी दोनों करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 10 दिनों तक लगातार पाठ करने के बाद 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मीठा भोजन कराएं। शीघ्र ही उत्तम संतान की प्राप्ति होगी।

* संकटनाशन गणेशस्तोत्र का नियमित पाठ करें

जीवन के समस्त संकटों का नाश करने के लिए नारद पुराण में वर्णित संकटनाशन गणेशस्तोत्र का नियमित पाठ करें। गणेशोत्सव के 10 दिनों तक लगातार यह पाठ नियमित रूप से करें और उसके बाद भी करते रहें। इससे जीवन से संकटों का नाश हो जाता है। यह प्रयोग उन लोगों को अवश्य करना चाहिए जो मनपसंद नौकरी पाना चाहते हैं या बिजनेस में लाभ हासिल करना चाहते हैं।

astrology tips,astrology tips for ganesh utsav,ganesh chaturthi 2018 ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा

* संकटनाशन गणेशस्तोत्र का नियमित पाठ करें

जीवन के समस्त संकटों का नाश करने के लिए नारद पुराण में वर्णित संकटनाशन गणेशस्तोत्र का नियमित पाठ करें। गणेशोत्सव के 10 दिनों तक लगातार यह पाठ नियमित रूप से करें और उसके बाद भी करते रहें। इससे जीवन से संकटों का नाश हो जाता है। यह प्रयोग उन लोगों को अवश्य करना चाहिए जो मनपसंद नौकरी पाना चाहते हैं या बिजनेस में लाभ हासिल करना चाहते हैं।

* भगवान गणेश का प्रतिदिन सिंदूर से पूजन करें


वैवाहिक कार्य में बाधा आ रही हो। किसी युवक या युवती का विवाह संबंध तय नहीं हो पा रहा है तो भगवान गणेश का प्रतिदिन सिंदूर से पूजन करें और मौली अर्पित करें। साथ ही 108 दूर्वा प्रतिदिन चढ़ाएं। बेसन की मिठाई का भोग लगाए। इससे शीघ्र विवाह का मार्ग प्रशस्त होता है।

astrology tips,astrology tips for ganesh utsav,ganesh chaturthi 2018 ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा

* गणेशजी के साथ मां सरस्वती का पूजन करें

शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की की चाह रखने वाले लोग गणेशजी के साथ मां सरस्वती का पूजन करें। प्रतिदिन गणेशजी को पंचामृत का नैवेद्य अर्पित करें और उन्हें हरे रंग के वस्त्र भेंट करें। इससे बुद्धि तीक्ष्ण होती है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है।

* जन्मकुंडली में दोष के लिए ऐसे करें पूजा

जन्मकुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष है, कोई अशुभ योग बना हुआ है तो उसकी शांति के लिए गणपति अथर्वशीर्ष की 108 आवृत्ति से भगवान श्रीगणेश का पंचामृत से अभिषेक करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com