राशि अनुसार मन लगाकर करें ये उपाय बनेंगे धन प्राप्ति योग

By: Ankur Sat, 09 Dec 2017 1:26:51

राशि अनुसार मन लगाकर करें ये उपाय बनेंगे धन प्राप्ति योग

धन पाने की कामना हर कोई रखता है, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे धन का मोह ना हो। हालांकि बचत करना भी बहुत जरूरी है लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग ऐसे हैं जो इतने धन की कामना तो करते ही हैं ताकि वे बिना किसी परेशानी के खुलकर खर्च कर सकें। धन आज सभी की जरूरत है। धन प्राप्ति के लिए सभी प्रयास करते है। वे कर्म , भाग्य और ईश्वर कृपा द्वारा पैसा पाना चाहते है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताये गये है जो राशी के अनुसार धन की प्राप्ति कराने में सहायक है। अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं और सभी प्रयासों के बाद भी आर्थिक स्थिती में सुधार नहीं आता है तो आप राशि अनुसार मन लगाकर कुछ खास उपाय करें, आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन उपायों के बारे में

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* मेष :

शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं तथा उस दीपक में दो काली गुंजा डाल दें तो वर्ष भर आपको आर्थिक रूप से परेशानी नहीं होगी। आपका रुका हुआ धन भी जल्दी ही मिल जाएगा।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* वृषभ :

वृषभ राशि के जातक यदि बहुत पैसा कमाने के बावजूद भी उसे सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ कमल के फूल का भी पूजन करें।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* मिथुन :

भगवान गणेश की आराधना कर ये लोग यश और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। ॐ गं गणपतये नम: का जाप इनके लिए लाभदायक होगा।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* कर्क :

राशि वाले जातकों को धन प्राप्ति के लिए संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दिया जलाना चाहिए। इसके बाद करबद्ध होकर माता लक्ष्मी से धन लाभ की प्रार्थना करें। अचानक धन की प्राप्ति होगी।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* सिंह :

रात घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का दीपक जला कर रखें। यदि वह दीपक सुबह तक जलता रहे तो समझें कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* कन्या :

कन्या राशि के जातकों को यदि धन संबंधी कोई समस्या है तो लाल रुमाल में नारियल बांधकर अपने गल्ले अथवा तिजोरी में रखें, धन लाभ होने लगेगा।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* तुला :

आपके लिए देवी लक्ष्मी की आराधना फलदायी है। इस राशि के लोगों को नित्य ॐ महा लक्ष्म्यै नमः का जाप करना चाहिए।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* वृश्चिक :

संध्या काल किसी भी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाएं और वहां का जल एक पात्र में भर कर ले आएं, बाद में उसे पीपल के पेड़ की जड़ों में चढ़ा दें। इसके अलावा वह चाहें तो बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जला कर उसे हनुमान जी के मंदिर में पांच मंगलवार को रखें।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* धनु :

इस राशि के लोग धन प्राप्ति के लिए पान के पत्ते पर रोली से श्रीं लिख कर अपने पूजा स्थान पर रखे तथा रोज इसकी पूजा करें।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* मकर :

मकर राशि के जातकों का यदि काफी समय से धन रुका हुआ है तो आक की रुई का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* कुंभ :

कुंभ राशि के जातकों के लिए भगवान शिव की आराधना फलदायी साबित होती है। आपको रोजाना सुबह 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।

astrology tips to earn money,zodiac sign,astrology tips,simple astro tips ,धन प्राप्ति के उपाय

* मीन :

आप काली हल्दी की पूजा कर उसे अपने गल्ले में रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें। यदि व्यापार में लाभ नहीं हो रहा है तो यह समस्या दूर हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com