घर के बाहर बिजली का खम्बा या चढ़ती बेल बना सकती है आपको कंगाल, जाने क्यू?
By: Megha Mon, 04 Sept 2017 6:57:00
घर की सुख समृद्धि के साथ साथ घर को खुशाल कौन नही बनाना चाहता है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति द्वारा जो हो सकता है वह करने लगा जाता है जैसे वास्तु दोष को दूर करने के उपाय, ग्रह क्लेश को दूर करने उपाय आदि। इन उपायों को करने से घर की सुख समृद्धि तो बनती है लेकिन जब बात अपने घर के बाहर के द्रश्य की हो तो वह भी साफ़ हो तो घर में लक्ष्मी जी का वास होता है नही तो ऐसी स्थिति बन जाती है की आप कंगाल तक हो सकते है तो आइये जानते है घर के बाहर किन चीजों की वजह से कंगाल बनने की स्थिति हो जाती है...
# घर के बाहर अगर बिजली का खम्बा होता है तो वह घर की आर्थिक स्थिति को कमजोर बना सकता है और साथ में आप की तरक्की भी अवरुद्ध हो जाती है।
# घर के गेट के बाहर कोई बेल उपर चढ़ रही हो तो उसे जल्दी से कटवा दे नही तो यह घर के लिए शुभ नही है और साथ ही किसी कुछ बुरा होने का संकेत भी देती है।
# घर के बाहर पत्थरों का ढेर हो तो उसे भी हटवा दे क्योकि इससे जीवन में बाधा आने का खतरा बना रहता है।
# घर के बाहर कूड़ा भी एकत्रित हो तो वह भी घर के लिए शुभ नही होता है क्योकि इससे यह ज्ञात होता है की घर में शीघ्र ही आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है।
# घर के बाहर अगर गंदा पानी भी एकत्रित हो तो वह भी अच्छा नही मानते है क्योकि इससे घर में पीड़ा आती है और कोई न कोई बीमार हो जाता है।
# घर के बाहर पीपल,आक जैसे पेड़ो को नही लगाना चाहिए। इससे घर की नीव की जड़े कमजोर होती है।