अपनी किस्मत को चाहते है चमकाना तो बिना किसी को बताये करे नमक से जुड़े ये उपाय

By: Ankur Sun, 03 June 2018 10:45:09

अपनी किस्मत को चाहते है चमकाना तो बिना किसी को बताये करे नमक से जुड़े ये उपाय

खाने में नमक का ना होना बिलकुल वैसा ही होता है जैसे किसी ने हमारी जिंदगी की साँसे छीन ली हो। क्योंकि बिना नमक के भोजन में कोई रस नहीं होता हैं। जितना नमक भोजन के स्वाद लिए जरूरी है उतना ही यह स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजन में काम आने वाला यह नमक वास्तु के हिसाब से भी बहुत उपयोगी हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है, जो न सिर्फ आपके घर को पॉजीटिव एनर्जी से भर देती है बल्कि आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाती है और आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में भी बदल सकती है। आज हम आपको नमक से जुड़े वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी में नई उमंग को जन्म देंगे।

* स्नान के समय


घर के लोगों को स्नान करते समय चुटकी भर नमक पानी में मिला लेना चाहिए, ऐसा करने से दिनभर के सभी कामों में शुभ फल और अच्छा स्वास्थ्य मिल सकता है।

* किस्मत चमकाने के लिए


शीशे के प्याले में भरकर बाथरूम में रखना चाहिए, इससे घर के वास्तुदोष दूर होते है और तरक्की में रुकावट बन रही नेगेटिव एनर्जी का भी नाश होता है।

astrology tips,salt astrology tips,salt ,नमक से जुड़े उपाय

* घर-दूकान में गुडलक बढ़ाने के लिए

डली वाला नमक लाल रंग के कपड़ें में बांधकर घर या दूकान के मेन गेट पर लटकाने से उस जगह पर किसी भी प्रकार की बुरी ताकत वहां प्रवेश नहीं कर पाती और गुडलक बढ़ता है।

* कारोबार में उन्नति के लिए


यदि आप कारोबार में उन्नति या मुनाफा बढ़ाना चाहते है तो तिजोरी के ऊपर डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़ें में बांधकर लटका दीजिए, इससे धन लाभ मिल सकता है।

* बीमारियों से बचने के लिए

यदि घर का कोई इंसान अधिकतर बीमार रहता हो तो उसके कमरे में तांबे के किसी बर्तन में नमक भरकर रख दें, जल्द ही बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।

* यदि सताता हो अनजान भय

यदि किसी व्यक्ति को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का आभास होता हो या डर सताता हो तो कांच के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। नकारत्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।

* नज़र दोष से बचाने के लिए

यदि घर के किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है तो चुटकी भर नमक लेकर उसके सिर से पांव तक घुमाना चाहिए और बाद में इसे बहते पानी में बहा देना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com