आपकी सोई हुई किस्मत जगाएगा नींबू, आजमाकर देखें ये चमत्कारी टोटके

By: Ankur Fri, 19 July 2019 08:41:16

आपकी सोई हुई किस्मत जगाएगा नींबू, आजमाकर देखें ये चमत्कारी टोटके

आपने अपने भोजन का स्वाद बढाने के लिए नींबू का इस्तेमाल तो किया ही होगा जो किसी भी व्यंजन में स्वाद का चटकारा ला देता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू का ज्योतिषीय रूप से भी बड़ा महत्व माना जाता हैं और यह आपकी सोई हुई किस्मत को जगाने का काम करते हैं। आज हम आपके लिए नींबू से जुड़े कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जीवन में सकारात्मकता आती हैं और कई परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology tips of lemon,lemon to get positivity in life,good fortune by lemon ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नींबू के उपाय, नींबू से सकारात्मकता, नींबू के टोटके, टोन टोटके, नींबू से भविष्य

सफलता हेतु
कई बार मेहनत के बाद भी फल नहीं मिलता है। ऐसे में आप नींबू लेकर हनुमान मंदिर पहुंचे फिर उसमें चार लौंग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपने मन की बात भगवान के पास रखें। आते समय नींबू साथ लेकर आएं और किसी भी नए काम में जाते समय नींबू लेकर जरूर जाएं।

नजर उतारे
अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है तो एक नींबू को ले फिर उससे सात बार नजर उतार लें। अब उस नींबू के चार टुकड़े कर किसी सुनसान जगह पर फेंके जहां किसी की नजर न पड़ सके।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology tips of lemon,lemon to get positivity in life,good fortune by lemon ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नींबू के उपाय, नींबू से सकारात्मकता, नींबू के टोटके, टोन टोटके, नींबू से भविष्य

नजर से सुरक्षा
मान्यता है कि अगर आप किसी के बुरी नजर से परेशान है तो आप उससे छुटकारा पाने के लिए अपने दरवाजे के आगे नींबू और मिर्च को लटका दें। नींबू के अंदर बुरी नजर को सोखने का ताकत होता है।

नींबू का पेड़
जिस घर में नींबू का पेड़ होता है उसके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। अगर पेड़ नहीं है तो एक नींबू लेकर पूरे घर के आस-पास 7 बार घूमाएं फिर उस नींबू को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर चार टुकड़े में काटकर फेंक दें। ध्यान रखें लौटते वक्त पीछे मुड़कर न देखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com