दीवाली के दिन करें ये उपाय 100% होगी धन प्राप्ति !

By: Ankur Mundra Tue, 17 Oct 2017 10:47:10

दीवाली के दिन करें ये उपाय 100% होगी धन प्राप्ति !

कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। दीपावली के दिन राशि अनुसार उपाय करने से मां लक्ष्मी साधक पर प्रसन्न होती हैं और उसकी मनोकामना पूरी करती हैं। आज हम आपको दीपावली पर राशि अनुसार किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं। ये उपाय बहुत ही सरल व अचूक हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं।

# दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं।

# दीपावली की रात लाल चंदन और केसर घिसकर उससे रंगा हुआ सफेद कपड़ा यदि आप अपने गल्ले अथवा तिजोरी में बिछाएंगे तो उससे आपकी समृद्धि में हमेशा वृद्धि होगी तथा आकस्मिक धनहानि का अवसर भी नहीं आएगा।

totke on diwali to get money,diwali special,diwali special 2017,diwali ,दीवाली, धन प्राप्ति के उपाय

# वास्तु में उत्तर दिशा को कुबेरस्थान कहा गया है। अपने घर में इस जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए। इस दिशा में ही तिजोरी रखना शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिशा में अपनी सेफ रखेंगे तो आपके धन में और भी वृद्धि होगी। वास्तु के अनुसार इसके लिए आप अपनी सेफ में पैसों और गहनों के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति भी रख सकते हैं।

# किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल शिवलिंग पर चढ़ाना नहीं चाहिए।

# वास्तु के अनुसार कहा गया है कि ताजा पानी अच्छी सेहत का प्रतीक है। इसलिए इन दिशाओं में ताजा पानी संबंधी कोई चीज रखने से जरूर लाभ होता है। अगर उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और साउथ ईस्ट में वाटर फाउनटेंन रखने से परिवार में सभी की सेहत अच्छी रहती है।

# यदि बहुत पैसा कमाने के बावजूद भी आप सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ कमल के फूल का भी पूजन करें तथा बाद में इस फूल को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com