चावल का यह साधारण टोटका बनाएगा आपको धनवान, रातों-रात खुल जाएगी किस्मत

By: Ankur Mon, 13 May 2019 08:10:18

चावल का यह साधारण टोटका बनाएगा आपको धनवान, रातों-रात खुल जाएगी किस्मत

हर व्यक्ति की अपने जीवन में यह लालसा होती है कि वह सभी भौतिक और सामाजिक सुखों का भोग कर सकें। इसके लिए व्यक्ति को धन की आवश्यकता होती है और व्यक्ति धनवान बनने की ख्वाहिश रखता हैं। व्यक्ति द्वारा घर में माँ लक्ष्मी के वास के लिए कड़ी मेहनत की जाती हैं। लेकिन कभीकभार मेहनत के बाद भी धन के संयोग नहीं बन पाते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ज्योतिषीय उपायों की। इसलिए आज हम आपके लिए चावल का एक साधारण और बेहतरीन उपाय लेकर आए है जिसकी मदद से रातों-रात आपकी किस्मत खुल जाएगी और आप धनवान बन जाएँगे। तो आइये जानते है इस उपाय के बारे में।

- शुक्रवार की रात को 10 बजे के बाद अपने सामने चौकी पर एक कलश रखें। कलश के ऊपर शुद्ध केसर से स्वस्तिक का चिह्न बनाकर उसमें पानी भर दें। इसके बाद उसमें चावल, दूर्वा और एक रूपया डाल दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology tips of rice,rice remedies,astrology remedies ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, चावल के ज्योतिषीय उपाय, अमीर बनने के उपाय

- फिर एक छोटी सी प्लेट में चावल भरकर उसे कलश के ऊपर रखें। उसके ऊपर श्रीयंत्र स्थापित कर दें। इसके बाद उसके निकट चौमुखी दीपक जलाकर उसका कुंकुम और चावल से पूजन करें। इसके बाद 10 मिनट तक लक्ष्मी का ध्यान करें।

- ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी। ध्यान रखें इसके बारे में किसी को बताऐं नहीं वरना आपका कार्य सिद्ध नहीं होगा। पूरी निष्ठा के साथ माता लक्ष्मी का ध्यान करके ये कार्य करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com