टोटके : असाधारण बीमारी से मुक्ति दिलाता है दूध का यह टोटका, पढ़े

By: Ankur Mon, 16 Oct 2017 1:27:49

टोटके : असाधारण बीमारी से मुक्ति दिलाता है दूध का यह टोटका, पढ़े

दूध तकरीबन हर घर में इस्तेमाल होता है। यह स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी है। बच्चों के लिए यह पहला आहार होता है, लेकिन स्वास्थ के अलावा दूध के अन्य उपयोग भी हैं। ज्योतिष शास्त्र में दूध को चन्द्रमा का कारक माना गया है। हिन्दू धर्म में दूध को काफी उपयोगी माना गया है। हिन्दू शास्त्रों द्वारा प्रस्तुत की गई शाखा ज्योतिष शास्त्र में दूध के कई इस्तेमाल बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन आसान बन सकता है। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

# नजर दूर करने तथा अमीर बनने के लिए रविवार की रात सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। ध्यान रखें, यह दूध ढुलना नहीं चाहिए। अगले दिन सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर इस दूध को किसी बबूल के पेड की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार रात करें। जिस आदमी पर इस उपाय को करेंगे, उसकी नजर दूर होगी और उसके सारे काम बनते चले जाएंगे। साथ ही पैसा भी आने लगेगा।

# आप अपने घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में चीनी, दूध, जल, तथा घी को एक कर ले। इस मिश्रण को पीपल के पेड़ की छाया में खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होगा।

milk totke,astrology tips in hindi,astrology ,दूध से जुड़े टोटके

# अगर किसी के साथ बार-बार दुर्घटना या एक्सीडेंट हो रहा है तो शुक्ल पक्ष (अमावस्या के तुरंत बाद) के पहले मंगलवार को 400 ग्राम दूध से चावल धोकर बहती नदी या झरने में बहा दें। लगातार सात मंगलवार तक इस उपाय को करने से दुर्घटनाएं बंद हो जाएंगी और शांति आ जाएगी।

# असाधारण बीमारी से मुक्ति पाने के लिए इस उपाय को सोमवार को ही आरंभ करना होता है। सोमवार को रात 9 : 15 बजे किसी शिव मंदिर में जाएं और कच्चा दूध मिला जल चढ़ाते हुए ऊँ जूं सः का जप करें। नित्य कम से कम 108 बार जप करें। कुछ ही दिनों में बीमार व्यक्ति बीमारी मुक्त हो जाएगा।

# सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें। उसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर अपने आसपास के शिव मंदिर में जाएं तथा वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। लगातार सात सोमवार तक इस उपाय को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही कुंडली में कोई भी ग्रह बुरा असर दे रहा होता है, वो भी टल जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com