भूत बाधा से मुक्ति दिलाता है काला धागा, जाने इससे जुड़ें टोटकों की बारें में...

By: Ankur Thu, 07 Dec 2017 5:49:25

भूत बाधा से मुक्ति दिलाता है काला धागा, जाने इससे जुड़ें टोटकों की बारें में...

ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता की निशानी है। किसी भी शुभ काम में इस रंग के कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन ये भी सच है कि काला रंग हमें बुरी नजर से बचाता है। हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है कि किसी भी शुभ कार्य में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्यूंकि काले कपड़े से चारों को नकारात्मकता फ़ैल जाती है। लेकिन जैसे ही बुरी नजर का ख्याल मन में आता है तो हमे सिर्फ काले रंग का ही ध्यान आता है। इस तरह काले धागे के कुछ टोटके हैं जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं। तो आइये जानते हैं इन टोटकों के बारे में।

* ज्योतिष शास्त्र में भी काले धागे का विशेष महत्व है। इसे शनि के दोष से बचने के लिए पहना जाता है। अगर हम ये कहें कि यह शनि के दोष से बचाने के साथ-साथ धनवान भी बनाता है तो शायद आपको विश्वास ना भी हो। यह बात शत-प्रतिशत सच है, आपको बस एक उपाय करना है। अगर आप ये उपाय करेंगे तो धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर अवश्य बरसेगी और आपकी हर इच्छा भी पूर्ण होगी। रेशमी या सूती काले रंग के धागे को शनिवार या मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर के जाएं, जिसमें नौ छोटी-छोटी गांठें और हनुमान जी के पांव का सिंदूर लगा लें। इसके बाद अपने घर के मुख्य दरवाजे पर इस धागे को बांध दें। अगर आपके घर में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या है तो वह जल्द से जल्द समाप्त हो जाएगी, अगर नहीं है तो कभी आएगी भी नहीं।

astrology tips,black thread,astrology tips,simple astro tips ,काले धागे के टोटके

* काले धागे को लेकर तंत्र शास्त्र में ऐसी मान्यता है की जो भी व्यक्ति इसे अपने गले में या हाथ में धारण करता है, उसे नकारात्मक शक्तियां नुकसान नही पहुंचाती है।

* यदि किसी को रात्रि में बुरे और डरावने सपने चैन से सोने नही देते तो आपको यह ऐसे सपनो से राहत दिलाने में सहायक होगा। काला रंग उर्जा और ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता है। यह जब शरीर पर बंधा रहता है तो नेगेटिव एनर्जी को शरीर में आने से पहले ही अपनी तरह खीच लेता है। यह रक्षा कवच की तरह कार्य करता है।

* काला धागा हाथ या गले में बांधने से नजर लगाने वाले इंसान की दृष्टि को भंग कर देता है। जिससे नजर का असर आपके उपर नहीं होता है। छोटे बच्चो को और सुन्दर लडकियां जरुर काला धागा बुरी नजर से बचाव के लिए पहनती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com