धन से जुडी दिक्कतों को दूर करेगा पीले चावलों का यह उपाय, करने में कोई हर्ज़ नहीं

By: Ankur Wed, 06 June 2018 08:53:11

धन से जुडी दिक्कतों को दूर करेगा पीले चावलों का यह उपाय, करने में कोई हर्ज़ नहीं

चावल हमारे देश के प्रमुख अनाज में से एक हैं, जिसकी देशभर में व्यापक रूप से खेती की जाती हैं। अनाज के साथ ही चावल का अध्यात्मिक रूप से भी बड़ा महत्व हैं। हर पूजा में चावल को काम में लिया ही जाता हैं। क्या आप जानते हैं इसके अलावा चावल का ज्योतिषीय रूप से भी बड़ा महत्व हैं। जी हाँ, चावल ज्योतिषीय रूप से उपयोगी है और यह मनुष्य की परेशानियों को दूर करने का कार्य करता हैं। आज हम आपको चावलों का ऐसा ही एक उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी धन से जुडी दिक्कतों का समाधान कर सकता हैं। तो चलिए जानते हैं उस उपाय के बारे में।

किसी भी शुभ दिन, जैसे शुक्रवार या किसी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें। नहाने के बाद मां महालक्ष्मीजी की तस्वीर या मूर्ति के सामने अपना आसन लगा लें।अब कुल 21 पीले चावल लें और उसे लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर छोटी-सी पोटली बना लें। इस पोटली को पूजा के दौरान लक्ष्मी मां के सामने रख दें।

पूरे विधि-विधान से लक्ष्मी जी की पूजा खत्म करने के बाद यह पोटली अपने पर्स में या फिर घर के उस स्थान पर रख दें जहां धन रखा जाता हो और धन की देवी से यह प्रार्थना करें कि आपको कभी पैसे की कोई कमी ना हो।एक बात का ध्यान रखें कि चुने गए 21 चावल अखंडित हो।

चावलों को पीला करने के लिए हल्दी में थोड़ा जल मिलाएं और फिर उस हल्दी को चावलों पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए रख दें। इसके बाद ही इन चावलों का उपयोग पोटली बनाने के लिए करें।मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में धन लाभ होता है और साथ ही धन से जुड़ा कोई भी बड़ा नुकसान भी टल जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com